दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अक्षय-कटरीना का 'टिप टिप बरसा पानी' देख उब गए हैं तो देखिए गोविंदा का 'टिप टिप पानी बरसा...' - Raveena Tandon

फिल्म सूर्यवंशी का गाना टिप टिप बरसा पानी इन दिनों सुर्खियों में हैं. अगर आप सूर्यवंशी के इस गाने को देखकर उब गए हैं तो अब आपके लिए गोविंदा टिप टिप पानी बरसा ला रहे हैं. अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है.

गोविंदा का 'टिप टिप पानी बरसा...
गोविंदा का 'टिप टिप पानी बरसा...

By

Published : Nov 10, 2021, 9:59 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 10:23 PM IST

हैदराबाद: अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस की चांदी कर दी है. दिवाली वीक में रिलीज हुई इस मचअवेटेड फिल्म ने 2 साल से सूने पड़े बॉक्स ऑफिस बिजनेस में बहार ला दी है. फिल्म सूर्यवंशी का गाना टिप टिप बरसा पानी इन दिनों सुर्खियों में हैं. अगर आप सूर्यवंशी के इस गाने को देखकर उब गए हैं तो अब आपके लिए गोविंदा टिप टिप पानी बरसा सुन लीजिए. गाने के बोलों में यह समानता संयोग है या प्रयोग, यह तो गोविंदा बेहतर जानते होंगे, लेकिन इतना तय है कि गोविंदा का यह नया हुनर आपको चौंका जरूर देगा, क्योंकि इस गाने को आवाज भी ची-ची भैया ने ही दी है. यानी गोविंदा इस गाने के साथ बतौर सिंगर डेब्यू कर रहे हैं. गोविंदा का यह गाना आगामी 15 नवंबर को उनके यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा. इसकी जानकारी अभिनेता गोविंदा ने खुद इंस्टाग्राम पर साझा कर दी है.

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर टिप टिप पानी बरसा का वीडियो शेयर कर लिखा-नमस्कार, प्रणाम, सत श्री अकाल, केम छो... मेरे पहले गाने आंगन तेरा तरसा तो टिप टिप पानी बरसा का प्रोमो हाजिर है. 15 नवम्बर को 4 बजे मेरे यू-ट्यूब चैनल गोविंदा रॉयालेस पर रिलीज हो रहा है. अपना प्यार और साथ बनाए रखें. प्रोमो में रंग-बिरंगे कपड़े पहने गोविंदा अपने चित-परिचित अंदाज में डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं. उनके साथ एक एक्ट्रेस भी थिरकती नजर आ रही हैं.

फोटो- गोविंदा के इंस्टाग्राम से

अभिनेता गोविंदा को आखिरी बार फिल्म रंगीला राजा में देखा गया था, जो साल 2019 में आई थी. हालांकि, फिल्म पूरी तरह फ्लॉप रही थी. इस फिल्म में उन्होंने डबल रोल निभाया था. नब्बे और नई सदी की शुरुआत में गोविंदा ने कई हिट फिल्मों में काम किया था.

गोविंदा में अपने करियर की शुरूआत फिल्‍म 'इल्‍जाम' से की थी, जो बॉक्‍स आफिस पर सुपरहिट रही थी. इसके बाद उन्‍होंने कई फिल्‍मों में काम किया और उनके काम की सभी ने सराहना की. 1990 से 1999 के बीच का समय उनके लिए काफी अच्‍छा रहा उनकी फिल्‍मों को और उनके अभिनय को आलोचकों और दर्शकों ने तो सराहा ही, इसके साथ ही साथ उन्‍हें बॉक्‍स आफिस पर भी सफलता मिली.

ये भी पढ़ें:प्रियंका चोपड़ा ने ऐसा क्यों कहा- रिंग का नाम नहीं लिया तो पति मार देंगे, जानें

अभिनेता अपने बॉलीवुड करियर के दौरान फिल्‍मों से सम्‍बन्धित कई पुरस्‍कार प्राप्‍त किए हैं. गोविंदा को चार बार जी सिने अवार्ड, एक बार फिल्‍म फेयर स्‍पेशल अवार्ड और एक बार फिल्‍म फेयर बेस्‍ट कॉमेडियन अवार्ड से नवाजा जा चुका है.

ये भी पढ़ें:काम पर लौटेंगे 'किंग खान', शुरू करेंगे एटली की फिल्म की शूटिंग!

ये भी पढ़ें:Sooryavanshi box office Day 2: अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' ने दूसरे दिन कमाए ₹50 करोड़

Last Updated : Nov 10, 2021, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details