दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

गहना ने किया बिना कपड़ों का LIVE, फैंस से पूछा- क्या मैं वल्गर लग रही हूं - गहना वशिष्ट

पांच महीने जेल में रहकर जमानत पर बाहर आ चुकीं गहना वशिष्ट ने अपनी बात समझाने के लिए सोशल मीडिया पर न्यूड वीडियो ही शेयर कर दिया. गहना ने लाइव आकर खुद अपने फॉलोवर्स के सामने ये कबूल किया कि उन्होंने कोई कपड़े नहीं पहने हैं और उन्होंने लोगों ने ये भी पूछा कि क्या वो इस वीडियो में वल्गर लग रही हैं.

क्या मैं वल्गर लग रही हूं
क्या मैं वल्गर लग रही हूं

By

Published : Aug 2, 2021, 7:59 PM IST

हैदराबाद: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर इन दिनों पोर्नोग्राफी से जुड़े मामले में जांच चल रही है. इस बीच केस में आए दिन नए मोड़ सामने आ रहे हैं. हाल ही में ऐसे ही एक मामले में 5 महीने जेल में रहकर जमानत पर बाहर आ चुकीं गहना वशिष्ट ने अपनी बात समझाने के लिए सोशल मीडिया पर न्यूड वीडियो ही शेयर कर दिया. गहना ने लाइव आकर खुद अपने फॉलोवर्स के सामने ये कबूल किया कि उन्होंने कोई कपड़े नहीं पहने हैं और उन्होंने लोगों ने ये भी पूछा कि क्या वो इस वीडियो में वल्गर लग रही हैं.

बिना कपड़ों के लाइव

गहना वशिष्ठ ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो लाइव आकर अपने फॉलोवर्स से बात करती दिखाई दी थीं. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'बिना कपड़ों के लाइव, मैं इस वीडियो में बिना कपड़ों के हूं लेकिन कोई मुझे ये नहीं कह रहा कि ये पोर्न है लेकिन जब मैं पूरे कपड़े पहनती हूं तो कुछ उसे पोर्न कहते हैं, पाखंडी होने की भी हद है'. यहां देखें गहना का ये वीडियो-

वल्गर रही हूं या चीप

इस वीडियो में गहना ये कहती दिखाई दे रही हैं कि 'मैंने इस वीडियो में कुछ भी नहीं पहना है लेकिन क्या मैं आपको अश्लील दिख रही हूं? चीप लग रही हूं या ऐसी लग रही हूं कि आप उसे पोर्न की कैटेगरी में काउंट कर सकें। मैरे कई ऐसे वीडियोज में पूरे कपड़े पहन रखे हैं उसे देखकर लोग कह रहे कि मैंने पोर्न शूट किया, ये तो गलत है'.

बता दें कि बीते दिनों फिल्म 'गंदी बात' फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ राज कुंद्रा के पक्ष में बयान दिया था. गहना ने मॉडल पूनम पांडे के उन आरोपों पर दो टूक जवाब दिया था, जो उन्होंने राज कुंद्रा पर लगाए थे. गहना ने कहा इस मामले में हर कोई बहती गंगा में हाथ धोने का काम कर रहा है.

गहना वशिष्ठ ने राज कुंद्रा पर लगाए पूनम पांडे के आरोप का खंडन करते हुए कहा था, 'साल 2011 में पूनम पांडे ने यह ऐलान किया था कि वह टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर टॉपलेस हो जाएंगी, ऐसे लोग राज कुंद्रा पर उन्हें एडल्ट इंडस्ट्री में डालने का आरोप कैसे लगा सकते हैं?'वह राज कुंद्रा की कंपनी बनने से पहले भी अश्लील वीडियो बना रही थीं.

ये भी पढ़ें :साढ़े तीन लाख की ड्रेस पहनकर मटकती दिखीं जैकलीन,देखें तस्वीरें

वशिष्ठ ने आगे कहा कि पूनम पांडे ने दावा किया कि आज वह राज के साथ नहीं, पति के साथ हैं. वह अपने पति के साथ एमएमएस वीडियो बनाती है, जहां वह अपने प्राइवेट वीडियो दिखाती हैं. क्या राज उसे यह सब करने के लिए कहता है?' गहना ने कहा कि हर कोई राज कुंद्रा का फायदा उठाने में लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details