दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शादी के बाद पहली बार पर्दे पर साथ दिखे गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी - first time photo post pankhuri awasthy

2018 में शादी करने के बाद पहली बार अभिनेता गौतम रोड़े और पंखुरी अवस्थी कश्मीर में शूट किए गए हैं, जल्द ही वे एक आगामी म्यूजिक वीडियो में कैमरे पर रोमांस करते नजर आएंगे.

entertainment news
पंखुड़ी अवस्थी

By

Published : Jul 6, 2021, 7:55 AM IST

मुंबई : 2018 में शादी करने के बाद पहली बार अभिनेता गौतम रोडे और पंखुरी अवस्थी कश्मीर में शूट किए गए हैं, जल्द ही वे एक आगामी म्यूजिक वीडियो में कैमरे पर रोमांस करते नजर आएंगे. एक्टर्स ने श्रीनगर में एक दूरस्थ स्थान पर ट्रैक के लिए शूटिंग की है.

गौतम ने बताया कि इस ट्रैक पर पंखुड़ी के साथ काम करना बहुत ही रोमांचक था. हमारे प्रशंसक बेसब्री से हमारे साथ कुछ करने का इंतजार कर रहे थे और यह गाना उन्हें सरप्राइज देने का सही मौका है.

ये भी पढ़ें :हनीमून के दौरान पति जैद की बाहों में खोई दिखी एक्ट्रेस, रूस से शेयर की तस्वीरें और वीडियो

पंखुड़ी के लिए शादी के बाद पहली बार गौतम के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव है. वह कहती हैं,शादी के बाद पहली बार गौतम के साथ शूटिंग करना सुखद है और वह भी कश्मीर की सुंदरता के बीच, हमारे पास सबसे अच्छा समय और आशा है जो ऑन-स्क्रीन प्रतिबिंबित होती है, फैंस को ये गाना काफी पसंद आएगा.गौतम जल्द ही ओटीटी फिल्म 'स्टेट ऑफ सीज टेंपल अटैक' में मेजर समर के रूप में नजर आएंगे. फिल्म नौ जुलाई को रिलीज होने वाली है.

(इनपुट-आईएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details