मुंबई:अभिनेत्री गौहर खान ने बीते दिन देर शाम को इंस्टाग्राम पर अपने हनीमून की तस्वीरें इंस्टाग्राम रील बनाकर साझा कीं. गौहर खान और उनके पति जैद दरबार शादी के सात महीने बाद रूस में हनीमून मना रहे हैं.
गौहर ने कैप्शन में लिखा, "हमेशा चाहती थी कि मेरा हनीमून एक ऐसे देश में हो जहां मैं कभी नहीं गई हूं, और वो रूस है. हैशटैग अबी हॉलीडे मेरी मदद करने के लिए और सबसे अच्छा होटल चुनने के लिए, जिसकी मैंने कल्पना की थी."
वीडियो क्लिप में, गौहर ने रूस में अपने गंतव्य के लिए हवाई जहाज से होटल तक की अपनी यात्रा को साझा किया. वीडियो मास्को, रूस का एक सुंदर दृश्य दिखाता है. वह अपने हनीमून की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:'चुरा के दिल मेरा' में शिल्पा शेट्टी का हंगामा, लचकाई ऐसी कमर...मार डाला
बता दें कि गौहर खान और जैद दरबार ने शादी पिछले साल 2020 में 25 दिसंबर को मुंबई में की थी. शादी की रस्में शुरु होते ही दोनों की फोटोज और शादी से जुड़ी हर एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. गौहर खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत रॉकेट सिंह फिल्म से की और बिग बॉस सीजन 7 की भी वो विनर रह चुकी हैं. इसके साथ ही गौहर और जैद उम्र के फासले को लेकर भी खासा चर्चाओं में रहते हैं.
(इनपुट- आईएनएस)