हैदराबाद : देश भर में आज टीचर्स डे मनाया जा रहा है. देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर उनकी याद में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है. हर किसी के जीवन में एक शख्स तो ऐसा होता ही है, जिसे वह अपना सबसे अच्छा गुरु मानते हैं. फिर वह माता-पिता भी हो सकते हैं, कोई बच्चा हो सकता है या कोई भी ऐसा शख्स जिससे जिंदगी का सबसे बड़ा ज्ञान सीखने को मिला हो. बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों ने भी अपने टीचर्स को याद किया है. इस लिस्ट में माधुरी दीक्षित, तापसी पन्नू, सुभाष घई सहित कई सेलेब्स शामिल हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने टीचर्स को ट्रिब्यूट दिया है.
माधुरी दीक्षित इस समय भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के माध्यम से उन्होंने गुरुओं को नमन किया है.
फेमस फिल्ममेकर सुभाष घई ने भी सोशल मीडिया के जरिए टीचर्स को इस खास दिन की बधाई दी. उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर, जिसमें एक प्यारा कोट लिखा है.
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी कोच नौशीन को इस खास अवसर पर ट्रिब्यूट दिया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर है, जिसमें वह तापसी को क्रिकेट सीखा रही हैं. बता दें कि नौशीन पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी हैं.