दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो के घर गूंजी किलकारी, शेयर की बेटे की पहली झलक

अभिनेत्री फ्रीडा पिटों ने बेटे को जन्म दिया है. अभिनेत्री ने पति के साथ बेटे की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है.

फोटो- एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो के इंस्टाग्राम से
फोटो- एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो के इंस्टाग्राम से

By

Published : Nov 22, 2021, 1:12 PM IST

हैदराबाद:हॉलीवुड फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' से मशहूर हुईं अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ( Hollywood Actress Freida Pinto) पहली बार मां बन गई हैं. सोमवार को फ्रीडा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के साथ तस्वीर शेयर की हैं. उन्होंने अपने बेटे का नाम रूमी-रे रखा है. फ्रीडा ने अपने अलावा अपने पति कॉरी ट्रान की तस्वीर भी शेयर की हैं.

फ्रीडा ने अपनी और अपने पति कॉरी के बर्थडे पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'हैपी बर्थडे डैडा कॉरी। मेरे पति, दोस्त, जीवनसाथी मैं तुम्हारा बर्थडे सेलिब्रेट करती हूं. तुम्हारा केवल पिता नहीं बल्कि सुपर-डैड बनना मुझे इमोशनल करता है और खुशी से भर देता है. यह नींद के लिए बेचैन मां को भी थोड़ा आराम देता है और तुम्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि मैं इसकी कितनी तारीफ करती हूं. मैं शुक्रगुजार हूं। रूमी-रे तुम बेहद किस्मत वाले लड़के हो।'

फोटो- एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो के इंस्टाग्राम से

कॉरी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'जन्मदिन का सबसे अच्छा तोहफा। हमारे स्वीट बॉय के लिए शुक्रिया। मैं हर दिन और ज्यादा तुम्हें चाहने लगा हूं। रूमी-रे को जन्म देता तुम्हें देखना सच में चमत्कार था, तुम एक योद्धा हो।'

फोटो- एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो के इंस्टाग्राम से

बीते दिनों स्लमडॉग मिलेनियर अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो अपनी गोद भराई की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. तस्वीरों में फ्रीडा बेबी बंप के साथ नजर आ रही थी. उन्होंने सफेद रंग का गाउन पहना हुआ था, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. इससे पहले फ्रीडा ने जून महीने में मंगेतर कोरी ट्रैन के साथ फोटो साझा कर अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस को दी थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बेबी ट्रैन आने वाला है'। फ्रीडा ने साल 2019 में कोरी ट्रैन से सगाई कर ली थी. कोरी एक एडवेंचर फोटोग्राफर हैं.

गोद भराई की फोटो के साथ लिखा था ये खास मैसेज

फ्रीडा ने अपने गोद भराई की फोटोज शेयर करते हुए लिखा था 'इस प्यारी गोद भराई के बारे में याद आ रही है! मेरी प्यारी बहनों की टोली का शुक्रिया जिन्होंने इस दिन को मेरे लिए इतना खास बनाया. खूबसूरती से फिनिशिंग टच देने के लिए धन्यवाद। मैं बहुत लकी और भाग्यशाली महसूस करता हूं।'

ये भी पढ़ें:विराट ने अनुष्का के साथ शेयर की तस्वीर, यूजर बोला- 'भाई थोड़ा क्रिकेट भी खेल लिया करो'

पहली फिल्म से हो गईं थी मशहूर

फ्रीडा अपनी पहली ही फिल्म से इंडस्ट्री में मशहूर हो गईं थी. उनकी पहली फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' ने उन्हें दुनिया भर में पहचान दिला दी थी. फिल्मों में डेब्यू से पहले फ्रीडा पिंटो ने चार साल तक मॉडलिंग की. उन्होंने एक अंग्रेजी अंतरराष्ट्रीय ट्रेवल शो के लिए एंकरिंग भी की. फिल्मों में डेब्यू के साथ ही उनकी पहली ही फिल्म को आठ ऑस्कर पुरस्कार मिले हैं.

ये भी पढ़ें:फिल्म 'जय भीम' के बढ़ते विवाद पर निर्देशक ने मांगी माफी, जानिए पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details