हैदराबाद: अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की बिल्डिंग में आग लगने की खबर सामने आ रही है. ई-टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक यह आग बिल्डिंग के 12वें फ्लोर पर लगी थी. आग लगने की खबर के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और एबुलेंस मौके पर पहुंच गईं. इस आग में रकुल प्रीत के घर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल सका है.
दरअसल आज सुबह ही मुंबई की उस बिल्डिंग में आग लग गई, जिसमें अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह भी रहती हैं. आग इतनी भयंकर थी कि जिस फ्लोर पर आग लगी थी वह पूरी तरह काला हो चुका है. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर तुरंत आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं आई है.
गौरतलब है कि रकुलप्रीत ने अपने जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर खुलकर बताया था कि वह एक्टर से फिल्म निर्माता बने जैकी भगनानी संग रिलेशनशिप में हैं. रकुलप्रीत सिंह अपने जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर जैकी भगनानी के साथ एक तस्वीर साझा की थी. तस्वीर साझा कर रकुलप्रीत ने लिखा था, थैंक्यू माय लव...तुम मेरे इस साल का सबसे बड़ा तोहफा हो...मेरी जिंदगी में रंग भरने के लिए शुक्रिया...मुझे बेहिसाब हंसाने के लिए शुक्रिया...तुम्हारे होने के लिए शुक्रिया...यहां हम कई यादें संजोने के लिए..लव..लव जैकी भगनानी.