दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पहाड़ों पर फिदा बॉलीवुड! फिर शुरू हुआ लाइट, कैमरा और एक्शन का दौर, शूटिंग के लिए पहुंचने लगे निर्माता

कोरोना काल में प्रदेश में एक बार फिर से पर्यटन कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर लौटने के साथ ही अब फिल्मों की शूटिंग भी शुरू होने लगी है. शिमला में शूटिंग करने के लिए आने वाले जितने भी कलाकार हैं, सभी यहां की खूबसूरती के मुरीद हैं. ऐसे में लंबे समय के बाद एक बार फिर से शिमला में फिल्मों, शॉर्ट फिल्मों व अन्य शूटिंग के लिए नगर निगम में आवेदन आ रहे हैं.

पहाड़ों पर फिदा बॉलीवुड!
पहाड़ों पर फिदा बॉलीवुड!

By

Published : Sep 29, 2021, 1:08 PM IST

शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला जिसकी खूबसूरती पर हर कोई फिदा है और यही वजह भी है कि यह शहर फिल्म निर्माताओं की पंसद रहा है. शिमला के रिज मैदान मॉलरोड सहित आसपास के क्षेत्रों में मशहूर फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है और होती आई है, लेकिन बीते कुछ समय से कोविड काल में शिमला में यह लाइट, कैमरा, एक्शन का दौर पूरी तरह से थम चुका था. कोरोना काल में प्रदेश में एक बार फिर से पर्यटन कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर लौटने के साथ ही अब फिल्मों की शूटिंग भी शुरू होने लगी है. अब फिर से पहाड़ों की रानी शिमला में बॉलीवुड के साथ ही पंजाबी इंडस्ट्री के अलावा शॉर्ट फिल्म, वेब सीरीज बनाने वाले निर्माता शूटिंग के लिए पहुंचने लगे हैं.

शूटिंग करने पहुंचे कलाकार
शिमला में फिल्मों, शॉर्ट फिल्मों व अन्य शूटिंग के लिए नगर निगम में आवेदन एक बार फिर से आ रहे हैं. यहां तक कि कुछ एक पंजाबी गानों की शूटिंग यहां पर शुरू भी हो गयी है, जिससे न केवल नगर निगम बल्कि शिमला के पर्यटन व्यवसायियों को भी राहत मिली है. शिमला शहर में अभी हाल ही में नगर निगम में दो गानों की शूटिंग की अनुमति दी है. लगातार आवेदन शूटिंग की अनुमति लेने के लिए नगर निगम के पास आ रहे हैं. एल्बम गानों की शूटिंग के साथ ही फिल्मों की शूटिंग के लिए फिल्म निर्माता शिमला का रुख कर रहे हैं.
शूटिंग करने पहुंचे कलाकार
विगत समय में शिमला फिल्मों की शूटिंग के लिए पहचाना जाता रहा है. साठ के दशक से लेकर अभी तक यह क्रम लगातार जारी है. शिमला का मॉलरोड और रिज इस साल कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग का गवाह बना.महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ही रानी मुखर्जी, कैटरीना कैफ, ऋतिक रोशन से लेकर कई नामी सितारे यहां शूटिंग कर चुके हैं. साल 2014 शिमला में सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म शिमला मिर्ची की रही. इस फिल्म की शूटिंग करीब दो हफ्ते तक हुई. ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म 'शिमला मिर्ची' की शूटिंग के सिलसिले में शिमला आई. शिमला के स्कैंडल प्वाइंट और मॉलरोड स्थित टाउन हॉल के पास फिल्म की शूटिंग में वो दिखाई दी. उनके साथ अभिनेत्री राकुल प्रीत भी इस फिल्म का हिस्सा थी.
शूटिंग करने पहुंचे कलाकार

शिमला में इससे पहले भी कई नामी फिल्में शूट की जा चुकी है. इनमें थ्री इडियट, जब वी मेट, गदर, सोल्जर जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. असिन और जूनियर बच्चन भी शिमला की हसीन वादियों में शूटिंग करते नजर आए हैं. बिशप कॉटन स्कूल में 'ऑल इज वेल' फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी. वहीं, फिल्म बैंग बैंग की शूटिंग भी शिमला में हुई. फिल्‍म के मुख्य स्टार ऋतिक रोशन भी शिमला आए और यहां मॉलरोड और रिज पर शूटिंग की. बैंग बैंग की शूटिंग ‌मॉलरोड की दुकानों की छतों पर भी हुई.

शूटिंग करने पहुंचीं अभिनेत्री

वहीं, फिल्म तमाशा की शूटिंग के लिए अभिनेता रणवीर कपूर भी‌ शिमला आए. शिमला और इसके आसपास के इलाकों में फिल्म के दृश्य फिल्माए गए. इसके अलावा 'दिल जो न कह सका', 'डियर माया' की शूटिंग के साथ ही कई दूसरी फिल्में भी शिमला में फिल्माई गई. पहाड़ों की रानी में शूटिंग के लिए ऋषि कपूर तीन बार आए थे. साल 2016 जनवरी से फरवरी तक शिमला में रुके थे. चेल्सी स्कूल परिसर में 'सनम रे' फिल्म के कई सीन फिल्माए गए थे. गदर फिल्म का गाना भी यहां फिल्माया गया है.

अभिनेता, अभिनेत्रियां भी शिमला की खूबसूरती से प्रभावित: शिमला में शूटिंग करने के लिए आने वाले जितने भी कलाकार हैं, सभी यहां की खूबसूरती के मुरीद हैं. शिमला में शूटिंग करने के लिए जो भी कलाकार आते हैं वह यहां के प्राकृतिक सुंदरता की तारीफ किए बिना नहीं रहते हैं. यहां शूटिंग करते हुए उन्होंने शहर की खूबसूरती को सराहा है और उनके लिए भी यहां एक पसंदीदा जगह है जहां वह बार-बार शूटिंग के लिए आना चाहते हैं.

शूटिंग के लिए नगर निगम देता है मंजूरी: शिमला में रिज मैदान के साथ ही मॉलरोड और इसके इर्द-गिर्द शूटिंग करने के लिए नगर निगम से अनुमति लेनी पड़ती है. निगम की ओर से शुल्क तय किया गया है. जिसमें शॉर्ट फिल्म और गानों के लिए एक दिन का 25 हजार रुपये और बड़ी फिल्मों के 75 हजार रुपये एक दिन का शुल्क लिया जाता है. नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली का कहना है कि नगर निगम द्वारा शहर में शूटिंग के लिए शुल्क तह किया गया है. कोविड की वजह से काफी समय से शिमला में शूटिंग के लिए प्रोडक्शन हाउस नहीं आ रहे थे, लेकिन अब पंजाबी गानों की शूटिंग के लिए आवेदन आ रहे हैं और नगर निगम द्वारा अनुमति दी जा रही है.

ये भी पढ़ें:नुसरत जहां का एक महीने का हुआ बेटा, एक्ट्रेस ने शेयर की पार्टी की तस्वीर

वहीं, बहल प्रोडक्शन हाउस के कन्वीनर विकास का कहना है कि शिमला हमेशा से फिल्म निर्माताओं की पंसद रही है. यहां काफी फिल्मों की शूटिंग हुई है, लेकिन कोविड की वजह से बहुत कम निर्देशक शिमला का रुख कर रहे है. हालांकि वेब सीरीज और पंजाबी गानों की शूटिंग के लिए प्रोडक्शन हाउस आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:VIRAL VIDEO: नीरज चोपड़ा को ऐसी चाहिए लाइफ पार्टनर, फोन नंबर का भी किया खुलासा!

ABOUT THE AUTHOR

...view details