अजमेर :जय हो और हेट स्टोरी-3 फिल्म से प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री डेजी शाह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने अजमेर पंहुचकर ख्वाज़ा गरीब नवाज की दरगाह में हाजरी दी. डेजी शाह ने मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर ख्वाजा की दरगाह में कामयाबी की दुआ मांगी.
बॉलीवुड के कई कलाकारों का ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से गहरा नाता रहा है. यहां कई बड़े और छोटे फ़िल्म और टीवी कलाकार भी आते हैं और ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजरी देते हैं. फ़िल्म अदाकारा डेजी शाह ने ख्वाजा गरीब नवाज की चौखट पर माथा टेका.
फ़िल्म 'जय हो' में डेज़ी शाह ने सलमान खान के साथ अहम क़िरदार निभाया था. ख्वाज़ा गरीब नवाज की दरगाह में डेज़ी शाह ने अपने करीबी अकारीब के साथ ज़ियारत की. उन्हें ख़ादिम सैय्यद लियाक़त हुसैन ने जियारत करवायी.