हैदराबाद :राखी सावंत को बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कहा जाता है. वह आए दिन किसी न किसी कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो वायरल होती रहती हैं, लोग उनके सेंस ऑफ ह्यूमर को काफी पसंद करते हैं. उनकी बातें सुनकर हर किसी का मूड हल्का हो जाता है, यही वजह है कि पैपराजी आए दिन उन्हें अपने कैमरों में कैद करते रहते हैं. इस दौरान राखी उनके खूब हंसी मजाक भी करती हैं, इसी क्रम में राखी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे मजेदार बातें करते हुए दिखाई दे रही हैं.
राखी सावंत के इस वीडियो को मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी उनके साथ फोटो खिंचाने आए एक शख्स को पेट अंदर करने के लिए कह रही हैं. वीडियो में वे कहती हुई दिखती हैं कि अगर वे अपना पेट अंदर करेंगे तभी वे उनके साथ फोटो क्लिक करवाएंगी. इसके बाद आगे राखी ये कहते हुए भी सुनी जा सकती हैं कि मेरा लेवल अब अप हो गया है. में इंडियन जेनिफर लोपेज और ब्रिटनी हूं, मुझसे इंग्लिश में बात करो. राखी के इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स एक बार फिर हंसते-हंसते लोटपोट हुए जा रहे हैं. वही, राखी वीडियो क्लिप में शक्स से कहती है कि वह पेट को सीने को 36 करे फिर दोबारा वे कहती है नही 56 करें, 36 मेरी कमर है.