दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सोनू सूद की हो रही थी धुनाई, 7 साल का फैन हुआ आग बबूला और फिर... - अभिनेता सोनू सूद की पिटाई

अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना काल में जिस तरह से लोगों की मदद की है. उससे लोगों की नजरों में उनका कद काफी बढ़ चुका है. सोनू सूद आज भी लोगों को इलाज से लेकर स्कूल की पढ़ाई, नौकरी सहित तमाम लोगों की मदद करते रहते है. सोशल मीडिया पर सोनू सूद से मदद के लिए हजारों लोग हर दिन ट्वीट्स करते है.

Fan Virat breaks
सोनू सूद की हो रही थी धुनाई

By

Published : Jul 14, 2021, 12:02 PM IST

हैदराबाद :कोरोना काल में अभिनेता सोनू सूद का नया अवतार देखने को मिला है. अभिनेता जरूरतमंदों की मदद कर लाखों लोगों के मसीहा बन चुके हैं. फैंस के बीच सोनू को भगवान का दर्जा हासिल हो चुका है. इसी के चलते अपने फेवरेट अभिनेता के खिलाफ न कुछ देखना पसंद करते हैं और न ही कुछ सुनना.

फैंस ने तोड़ी टीवी

सोनू के सात साल के फैन ने नया कारनामा कर दिखाया है. फैंस ने सोनू सूद को पीटता हुआ देख अपना टीवी सेट ही तोड़ दिया. इस खबर को देख सोनू सूद भी रिएक्ट किए बिना नही रुक पाए, सोनू सून ने तेलुगू चैनल का न्यूज क्लिप अपने टिट्रर पर शेयर की है.

वीडियो क्लिप में बताया गया है कि सात साल के लड़के विराट ने अपने घर का टीवी सेट सोनू सूद की खातिर तोड़ दिया. वह एक फिल्म में हीरो द्वारा सोनू सूद को पीटे जाने से खफा था. उसे ये देख गुस्सा आया कि लाखों लोगों की जिंदगी बचाने वाले सोनू सूद को पीटा जा रहा है. उसने टीवी सेट गुस्से में ऐसे तोड़ की टीवी के टुकड़े-टुकड़े हो गए.

ये भी पढ़ें :15 साल में हो जाएगा रणबीर-आलिया का तलाक,फैंस बोले-'प्रभु इतना बुरा आप कैसे बोल लेते हो'

सोनू सूद ने लिया खबर का संज्ञान

सोनू सूद ने वीडियो को रिएक्ट करते हुए लिखा - अरे, अपने घर का टीवी मत तोड़ो. अब उसके पिता मुझसे कहेंगे कि नया टीवी खरीदकर दो. सोनू सूद के लिए फैंस का ऐसा प्यार पहली बार देखने को नहीं मिला है. सोनू सूद ने पैंडेमिक में जिस तरह लोगों की मदद की है, उससे लोगों की नजरों में उनका कद काफी बढ़ चुका है. सोनू सूद आज भी लोगों की तत्परता से मदद कर रहे हैं. सोनू सोद को रोजाना ही लोगों के मदद के लिए ट्वीट्स आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details