दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कॉमेडियन उमर शरीफ के निधन पर कपिल शर्मा ने ट्वीट कर जताया दुख - famous comedian umer sharif passes away

मशहूर हास्‍य अभिनेता उमर शरीफ का निधन हो गया. वह 66 साल के थे. तबियत खराब होने की वजह से उनका देहांत हुआ. उनके निधन पर कॉमेडियन कपिल शर्मा समेत दूसरे सेलेब्‍स ने दुख जताया है.

कपिल शर्मा ने ट्वीट कर जताया दुख
कपिल शर्मा ने ट्वीट कर जताया दुख

By

Published : Oct 2, 2021, 6:07 PM IST

हैदराबाद: वेटेरन पाकिस्‍तानी कॉमेडियन उमर शरीफ का जर्मनी में निधन हो गया. वह पिछले कुछ समय से बीमार थे. बताया जा रहा है कि उन्‍हें इलाज के लिए अमेरिका ले जा रहे थे. वह 66 वर्ष के थे. उनके निधन पर मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी दुख जताया है. उन्‍होंने ट्वीट कर दिवंगत कलाकार की आत्‍मा की शांति की कामना की.

कपिल शर्मा ने ट्वीट में लिखा, अलविदा लीजेंड. भगवान आपकी आत्‍मा को शांति दे. कपिल के इस पोस्‍ट को लोग जमकर रीट्वीट कर रहे हैं. उनके अलावा कई और सेलेब्‍स ने भी उमर शरीफ के निधन पर दुख प्रकट किया.

राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी और प्रधान मंत्री इमरान खान ने भी शनिवार को प्रसिद्ध हास्य अभिनेता उमर शरीफ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. उनहोंने शोक संदेशों में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की, साथ ही उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना भी की.

उनके निधन की खबर मिलते ही साथी कलाकारों और सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. बता दें कि उमर शरीफ ने 1974 में 14 साल की उम्र में एक मंच अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 1980 में पहली बार ऑडियो कैसेट पर उनके नाटकों को जारी किया. वह एक टीवी, मंच अभिनेता, फिल्म निर्देशक के रूप में जाने जाते थे. वह न केवल देश में बल्कि सीमा पार भी बहुत लोकप्रिय हुए. उन्होंने लगभग 50 वर्षों तक लोगों का मनोरंजन किया. उन्‍होंने दर्जनों नाटकों, स्टेज थिएटरों और लाइव शो में उम्‍दा प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़ें:शबाना आजमी के पैरेंट्स को पसंद नहीं थे शादीशुदा जावेद अख्तर, इन बातों ने जीता दिल

शरीफ ने 1980 और 90 के दशक में भारत और पाकिस्तान में एक हास्य कलाकार, अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और मंच कलाकार के रूप में अद्वितीय लोकप्रियता हासिल की. उन्होंने पुरस्कार समारोहों और कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कई बार भारत का दौरा भी किया.

ये भी पढ़ें:शादी के महज चार साल बाद ही नागा चैतन्य और सामंथा ने लिया तलाक का फैसला

1989-90 में, उनके दो हास्य मंच नाटक 'बकरा किस्तों पे' और 'बुड्ढा घर पे है' पाकिस्तान और भारत में बॉक्स ऑफिस पर बंपर हिट रहे, जबकि उनकी फिल्म 'मिस्टर 420' को पाकिस्तान की अब तक की सबसे सफल फिल्मों में से एक माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details