दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम न चलने से बॉलीवुड सितारे भी हुए परेशान, देखिए किसने क्या कहा ? - Aftab Shivdasani

बीते दिन उस वक्त देश भर में हड़कंप मच गया.जब सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर चलना बंद हो गया.इस दौरान बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी.

कार्तिक आर्यन ने कही ये बात
कार्तिक आर्यन ने कही ये बात

By

Published : Oct 5, 2021, 1:03 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 1:09 PM IST

हैदराबाद:फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर की सेवाएं सोमवार रात तकरीबन 9 बजे अचानक बंद हो गया. ग्लोबल आउटेज के चलते भारत सहित दुनियाभर में लाखों यूजर्स इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेजने या रिसीव करने में असमर्थ थे. हालांकि काफी देर के बाद दोबारा से सेवाएं शुरू हो गईं, लेकिन इतनी देर तक Facebook, WhatsApp और Instagram न चलने पर आम से लेकर खास तक, सभी ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी.

वही, बॉलीवुड के बहुत से सितारों ने Facebook, WhatsApp और Instagram के बंद होने पर ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी, साथ ही कई सितारों ने मीम्स भी शेयर किए हैं. अभिनेता कार्तिक आर्यन ने निर्देशक मुकेश छाबड़ा के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए लिखा, 'सर व्हाट्सएप ठीक कराओ प्लीज।'

मुकेश छाबड़ा ने किया ट्वीट
कार्तिक आर्यन ने किया ट्वीट
आफताब शिवदासानी ने किया ट्वीट
अभिनेत्री श्रुति हासन ने किया ट्वीट
अभिनेत्री श्रुति हासन ने किया ट्वीट

वहीं अभिनेत्री श्रुति हासन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मैं ट्विटर पर सुन सकती हूं, व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन है? शांतिपूर्ण।' वहीं ट्विटर के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए आफताब शिवदासानी ने लिखा, 'हेल्लो मैं आपको चेक कर रहा हूं।' वहीं अभिनेत्री सोनल चौहान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर Facebook, WhatsApp और Instagram से जुड़े कई मीम्स शेयर किए हैं. इसके अलावा और भी कई फिल्मी सितारों ने Facebook, WhatsApp और Instagram के बंद होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने Facebook पोस्ट से यूजर्स के नाम एक माफीनामा लिखा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की बाधा के लिए हम यूजर्स से माफी मांगते हैं. जुकरबर्ग के मुताबिक मुझे मालूम है कि यूजर्स किस तरह से हमारी सर्विस के साथ जुडे हैं, हम आपकी परवाह करते हैं. WhatsApp की तरफ से Twitter पोस्ट के जरिए कहा गया कि जिन यूजर्स को WhatsApp इस्तेमाल में दिक्कत आ रही है. उनसे हम माफी मांगते हैं. हमारी तरफ से WhatsApp सर्विस को दोबारा से धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है, आपके सहयोग और धैर्य के लिए धन्यवाद. WhatsApp ने कहा कि हम आपके समय-समय पर WhatsApp को लेकर अपडेट करते रहेंगे.

Last Updated : Oct 5, 2021, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details