दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Exclusive Interview: सोशल मीडिया स्टार, मैथिली ठाकुर के साथ खास बातचीत

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर ईटीवी भारत ने युवा गायिका और सोशल मीडिया की वायरल गर्ल मैथिली ठाकुर से बात की. उन्होंने कृष्ण भजन गाकर सुनाए और कहा कि मैंने डिसीजन लिया है कि मैं अच्छा संगीत ही सुनाऊंगी. आज युवा नहीं जुड़ रहे, लेकिन कल जुड़ेंगे.

मैथिली ठाकुर के साथ खास बातचीत
मैथिली ठाकुर के साथ खास बातचीत

By

Published : Aug 30, 2021, 6:47 AM IST

नई दिल्ली :मौका जन्माष्टमी का है और मैथिली ठाकुर के भजनों की रिकॉर्डिंग जोर-शोर से चल रही है. इस बीच ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत के लिए जुड़ी युवा गायिका और सोशल मीडिया की वायरल गर्ल मैथिली ठाकुर. दरअसल, मैथिली ठाकुर, देश के उस मध्यम वर्ग की नुमाइंदगी करती हैं, जिसमें प्रतिभा तो बहुत है, लेकिन उसे जाहिर करने और प्रसिद्धि पाने के लिए ताउम्र संघर्ष करना होता है.

मैथिली ठाकुर के मुताबिक, इस मामले में वो खुशनसीब हैं कि उन्हें पिता के रूप में संगीत के एक बेहतरीन गुरु भी मिले हैं और सोशल मीडिया के रूप में एक मजबूत प्लेटफॉर्म भी, जहां उनकी फॉलोइंग एक करोड़ के भी पार पहुंच गई है. मीठी आवाज़, हारमोनियम की तान और तबले की गूंज के बीच मैथिली ठाकुर और उनके भाई ऋृषभ और अयाची की संगत में मैथिली ठाकुर अब तक सैकड़ों वीडियो पोस्ट कर खासी लोकप्रियता हासिल कर चुकी है. आज के ज़माने के इन युवा सेलेब्स को ईटीवी भारत अपने मंच पर आमंत्रित करता रहा है. इसी कड़ी में जन्माष्टमी के मौक़े पर ईटीवी भारत के साथ जुड़ी मैथिली ठाकुर और उनकी संगत मंडली...

मैथिली ठाकुर के साथ खास बातचीत

मैंने डिसिजन लिया है, अच्छा संगीत ही सुनाऊंगी- मैथिली ठाकुर

ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मैथिली ठाकुर ने कहा कि आजकल कई तरह का संगीत है, लेकिन मैंने अपने पिता के निर्देशों का रास्ता चुना है. अच्छा संगीत, जिसमें लोक गीत हों, भजन हों या ऐसे जो मधुर हों, उनको ही रिकॉर्ड करना मुझे पसंद है और इसे ही मैं फॉलो कर रही हूं. अपनी और भाइयों की दिलचस्पियों का जिक्र करते हुए मैथिली ने कहा कि तीनों भले ही स्क्रिन पर एक जैसे मिजाज के नजर आते हों, लेकिन हैं सभी अलग-अलग मिजाज के...संगीत की धुन हम तीनों को एक साथ जोड़ लेती है.

जन्माष्टमी के मौक़े पर ईटीवी पर मैथिली के कृष्ण भजनों की धूम

जन्माष्टमी पर वृंदावन में मैथिली ठाकुर और उनका परिवार है. जन्माष्टमी के लिए मैथिली ठाकुर ने ईटीवी भारत के दर्शकों के लिए खास कृष्ण भजन गाकर सुनाए, जिसमें छोटी-छोटी गइया, छोटे-छोटे ग्वाल...बंसी वाले ने घेर लई, अकेली राधा यमुना गई ...जैसे लोकप्रिय भजनों से कृष्ण को वंदन किया.

मैथिली ठाकुर अभी कॉलेज में हैं. स्टडीज़ और संगीत की रुचि में टकराव न हो. इसीलिए मैथिली ठाकुर का कहना है कि वे और उनके भाई, सब पढ़ाई और संगीत के बीच संतुलन बनाकर चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details