दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Emmy Awards 2021: 'टेड लास्सो' और 'द क्राउन' का रहा जलवा, जानिए विनर्स की पूरी लिस्ट - टेड लास्सो का एमी अवॉर्ड्स में जलवा

एमी अवॉर्ड्स 2021 में इस बार टेड लास्सो और द क्राउन ने धूम मचाई हुई है. इन दोनों शोज को कई कैटेगरीज में अवॉर्ड्स मिले हैं. तो चलिए बताते हैं आपको शो के अब तक के विनर्स की लिस्ट.

Emmy Awards 2021
Emmy Awards 2021

By

Published : Sep 20, 2021, 10:30 AM IST

लॉस एंजिल्स:पिछले साल एमी अवॉर्ड्स (Emmy Awards) की वर्चुअल सेरेमनी हुई थी. लेकिन इस साल एम्मी अवॉर्ड्स 2021 (Emmy Awards 2021) इवेंट बड़े धूम-धाम से हो रहा है. ये इवेंट लॉस एंजेलिस में 19 की शाम (भारत के समय के हिसाब से 20 की सुबह) हुआ. इस बार एप्पल टीवी प्लस शो टेड लास्सो को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले थे. टेड लास्सो (Ted Lasso) को 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था और इस साल के इवेंट में इस शो ने कमाल कर दिखाया है. अब तक इस शो ने कई कैटेगरी में जीत हासिल कर ली है.

वहीं ‘द क्राउन’ (The Crown) और ‘हैक्स’ (Hacks) भी इस रेस में शानदार परफॉर्म कर रहे हैं. अब तक की जो विनर्स की लिस्ट आई है उसमें इन तीनों का नाम शामिल है. कॉमेडी में लीड एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीन स्मार्ट अपने नाम कर चुकी हैं और लीड एक्टर कॉमेडी का अवॉर्ड जेसन सुडेकिस को मिला है. तो चलिए बताते हैं आपको अब तक के आए विनर्स के नाम.

एमी अवॉर्ड्स विनर्स 2021 (Emmy Awards 2021 Winners List)

  1. आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज : हन्ना वडिंघम (टेड लास्सो)
  2. आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज : ब्रेट गोल्डस्टीन (टेड लास्सो)
  3. आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म : जुलिएन्ने निकोलसन (Mare of Easttown)
  4. आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म : इवन पीटर्स (Mare of Easttown)
  5. आउटस्टैंडिंग राइटिंग फॉर ड्रामा सीरीज : पीटर मॉर्गन (द क्राउन)
  6. आउटस्टैंडिंग डायरेक्टिंग फॉर ड्रामा सीरीज : जेस्सिकाा होब्स (द क्राउन)
  7. आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज : गिलियन एंडरसन (द क्राउन)
  8. आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन ड्रामा सीरीज : टोबीज मेन्जीस (द क्राउन)
  9. आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस (कॉमेडी) : जीन स्मार्ट
  10. आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर (कॉमेडी) : जेसन सुडेकिस
  11. आउटस्टैंडिंग राइटिंग फॉर अ कॉमेडी सीरीज : लूसिया, पॉल और जेन स्टैस्की (हैक्स)
  12. आउटस्टैंडिंग डायरेक्टिंग फॉर कॉमेडी सीरीज : लूसिया (हैक्स)
  13. राइटिंग कॉमेडी सीरीज : हैक्स
  14. वैराइटी टॉक सीरीज : लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ऑलीवर
  15. टेलीविजन मूवी : डॉली पार्टन क्रिसमस ऑन द स्क्वायर

ये भी पढ़ें :TOP 5 IPL Female Anchors: हीरोइन से लेकर एंकर बनीं इन क्रिकेटरों की ये पत्नियां

बता दें कि टेलीविजन अकादमी द्वारा दिए जाने वाले एमी अवार्ड्स को टीवी व्यवसाय में सर्वोच्च सम्मान माना जाता है. पिछले कुछ सालों से इस शो को ऑस्कर और ग्रैमी अवॉर्ड्स जितना नहीं देखा जाता है. हालांकि ग्रैमी अवॉर्ड्स के जरिए कई टैलेंटेड आर्टिस्ट्स को मोटिवेशन मिलती है.

कॉमेडियन सेड्रिक द एंटरटेनर शो को होस्ट कर रहे हैं जो सीबीएस और पैरामाउंट पर लाइव आ रहा है. पिछले साल छोटी सेरेमनी हुई थी और सभी विनर्स को उनकी ट्रॉफी उनके घर पहुंचा दी गई थी. शो में पहला अपॉर्ड प्रेजेंट करने आए एक्टर सेथ रोगन कहते हैं इन लोगों ने कहा था कि इस बार इवेंट आउटडोर्स में होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. यहां पर छत क्यों है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details