हैदराबाद:देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और बॉलीवुड भी इससे (corona in bollywood) अछूता नहीं है. इसी कड़ी में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एकता कपूर का नाम भी जुड़ गया है. एकता कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. रिपोर्ट आने के बाद वे उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया है. एकता ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपना कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है.
बता दें कि एकता से पहले बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल के कोरोना पॉजिटिव हुई थी. एकता और जॉन अब्राहम से पहले दिसंबर में कई अन्य सेलेब्स भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर, करण बुलानी, मृणाल ठाकुर कोरोना की चपेट में हैं. करीना और अमृता क्रिसमस से पहले कोरोना निगेटिव हुई थीं. वहीं अर्जुन कपूर दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.