दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एकता कपूर को मिले पद्मश्री सम्मान ने आलोचकों को दिया करारा जबाव

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम के लिए लोगों को पद्म सम्मानों से सम्मानित किया था. इस दौरान टीवी अभिनेत्री एकता कपूर को भी सम्मान से नवाजा गया.

एकता कपूर
एकता कपूर

By

Published : Nov 9, 2021, 2:04 PM IST

मुंबई: टीवी निमार्ता एकता कपूर को हाल ही में भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. हालांकि, एकता ने कई चुनौतियों का सामना करके ये मुकाम हासिल किया है. यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. ऐसे बहुत से लोग थे, जो उनकी क्षमता पर संदेह कर रहे थे. एकता को मिले पद्मश्री ने उन सभी आलोचकों को करारा जबाव दिया है.

अपने शुरूआती दिनों को याद करते हुए, एकता ने कहा कि फिल्म उद्योग में मेरी शुरूआत तब हुई जब मैं सिर्फ 17 साल की थी. मैंने लगातार सुना कि मैं 'बहुत छोटी', 'बहुत कच्ची' थी और चीजों को करने के लिए 'बहुत जल्दबाजी' कर रहीं हूं.

लेकिन, वह दृढ़ता से मानती है कि किसी भी काम को जल्दी शुरू करना ताकत का प्रतीक होता है. वह आगे कहती है कि वर्षों से मैंने महसूस किया है कि अपने सपनों को जीना कभी भी जल्दबाजी नहीं होता है और बहुत छोटा होना शायद सबसे अच्छी बात है. आज, जैसा कि मुझे चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया है, मैं बहुत खुश हूं.

निमार्ता ने अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी के साथ डिजिटल क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाई है. उनका अगला प्रोडक्शन, 'एक विलेन रिटर्न्‍'' 2014 की एक्शन थ्रिलर 'एक विलेन' का सीक्वल है. फिल्म जॉन अब्राहम, दिशा पटानी, तारा सुतारिया और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में हैं. मोहित सूरी द्वारा निर्मित फिल्म 8 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

गौरतलब है कि पद्मश्री, भारत सरकार द्वारा आम तौर पर सिर्फ भारतीय नागरिकों को दिया जाने वाला सम्मान है जो जीवन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि, कला, शिक्षा, उद्योग, साहित्य, विज्ञान, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा और सार्वजनिक जीवन आदि में उनके विशिष्ट योगदान को मान्यता प्रदान करने के लिए दिया जाता है. भारत के नागरिक पुरस्कारों के पदानुक्रम में यह चौथा पुरस्कार है इससे पहले क्रमश: भारत रत्न, पद्म विभूषण और पद्म भूषण का स्थान है.

ये भी पढ़ें:मसूरी की वादियों का लुत्फ उठा रही एकता कपूर ने शेयर की तस्वीरें, यूजर्स बोले-'आपकी मुस्कान लाखों में एक'

पद्म श्री पुस्कार भारत रत्न विभूषण और पद्म भूषण के बाद भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. यह सम्मान भारत सरकार द्वारा किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के फलस्वरूप प्रदान किया जाता है. भारत सरकार द्वारा आम तौर पर सिर्फ भारतीय नागरिक को दिया जाने वाला सम्मान है. इस सम्मान में भी कांसे का बिल्ला दिया जाता है. जिसमें कमल का फूल बना रहता है.

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत देश की कई दिग्गज हस्तियां राष्ट्रपति भवन में मौजूद थीं. इस दौरान 119 विभूतियां पद्म अवॉर्ड से सम्मानित की गई थी, 7 को पद्मविभूषण दिया गया था, 10 को पद्म भूषण और 102 लोगों को पद्मश्री सम्मान दिया गया था.

ये भी पढ़ें:जितेंद्र ने एकता कपूर और तुषार कपूर संग दी गणपति बप्पा को विदाई, देखें तस्वीरें

(इनपुट-आईएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details