दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दिशा पाटनी ने किक मारते हुए शेयर किया वीडियो, फैंस बोले-'आग लगा दी आग' - दिशा पाटनी

दिशा पाटनी ने ताइक्वांडो में 720 किक का प्रैक्टिस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दिशा पाटनी
दिशा पाटनी

By

Published : Nov 8, 2021, 10:44 PM IST

हैदराबाद: दिशा पाटनी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. लगातार वह अपने इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं जो उनके फैन्स के बीच काफी पॉपुलर होता है. एक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट के साथ ही स्टंट के वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब दिशा पाटनी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह हवा में उछलकर किक मारते हुए दिखाई दे रही हैं.

दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ताइक्वांडो में 720 किक का प्रैक्टिस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह हवा में उछलकर किक मारते हुए नजर आ रहीं हैं. दिशा पाटनी ने इसका कैप्शन लिखा, 'आखिरकार वहां पहुंचना। #720kick'

दिशा पाटनी के इस वीडियो को तमाम सिलेब्स के साथ फैंस ने पसंद किया है. एक फैन ने लिखा, 'आग लगा दी आग।' एक अन्य फैन ने लिखा, 'टाइगर श्रॉफ के लक्षण दिख रहे हैं धीरे-धीरे।' एक फैन ने लिखा, 'क्या बात है माशाल्लाह।'

ये भी पढ़ें:टाइगर श्रॉफ के शर्टलेस डांस पर फिदा हुईं दिशा पटानी, देखें क्या किया कमेंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी आखिरी बार सलमान खान की फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नजर आई थीं. दिशा पाटनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'एक विलन रिटर्न्स' का दूसरा शेड्यूल पूरा हो गया है. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया के साथ काम करती दिखाई देंगी.

ये भी पढ़ें:दिशा पटानी ने ब्लैक स्ट्रैपलेस गाउन में दिखाया बोल्ड अवतार, टाइगर श्रॉफ ने किया ये कमेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details