हैदराबाद: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते है. वे अक्सर अपने जिम का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर लोगों को भी फिटनेस के प्रति जागरूक करते हैं. हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की. जिन्हें उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी ने क्लिक की है. इन तस्वीरों में टाइगर बहुत हैंडसम लग रहे हैं और उनके चेहरे का ग्लो देखते ही बन रहा है.
टाइगर श्रॉफ ने अपनी इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए वे कैप्शन में लिखा- ‘खूबसूरत महसूस कर रहा था...बाद में शायद डिलीट कर दूंगा...नो मेकअप मेकअप लुक'. इसी के साथ आखिरी में टाइगर ने दिशा पटानी को टैग भी किया है, जिससे पता चलता है कि टाइगर की ये तस्वीरें दिशा ने ही ली हैं. फैंस टाइगर की इस फोटो को काफी पसंद कर रहे है, साथ ही लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़े:टाइगर श्रॉफ से दो कदम आगे निकलीं दिशा पाटनी, ये वीडियो देख घूम जाएगा सिर