हैदराबाद:टीवी स्टार राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में हम आपके लिए दूल्हा और दुल्हन का मोस्ट अवेटिड लुक लेकर आए हैं.
सिंगर और 'बिग बॉस 14' फाइनलिस्ट राहुल वैद्य और ऐक्ट्रेस दिशा परमार की शादी के रस्मों का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिशा लाल लहंगे में गॉरजस दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं और राहुल भी किसी राजकुमार से कम नहीं दिख रहे. शादी से जुड़े फंक्शन के इस वीडियो में राहुल घुटने के बल बैठकर उन्हें अंगूठी पहनाते दिख रहे हैं.