हैदराबाद : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मां के निधन के बाद अब जाने-माने डायरेक्टर आनंद एल राय की मां को लेकर भी दुखद खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार की मां बुधवार सुबह गुजर गईं और उसी सुबह आनंद एल राय की मां का भी निधन हो गया. आनंद और उनके भाई रवि अपनी मां के बेहद करीब थे, दोनों के लिए ही जिंदगी का सबसे बड़ा सदमा है। वहीं, आनंद की मां के अंतिम दर्शन के लिए अभिनेता अक्षय कुमार भी पहुंचे.
गौरतलब है कि अक्षय कुमार और आनंद एल राय कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. हाल ही में इन्होंने फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म में सारा अली खान और साउथ के सुपरस्टार धनुष भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा दोनों ही साथ में फिल्म 'रक्षाबंधन' पर भी काम कर रहे हैं. बुधवार की दोपहर ट्विंकल खन्ना और बेटी नितारा, अरुणा भाटिया के अंतिम संस्कार में शामिल होती नजर आई थीं. इसके अलावा इसमें ट्विंकल खन्ना की मां डिंपल कपाड़िया, रोहित शेट्टी, करण कपाड़िया और रितेश देशमुख भी शामिल रहे थे.