हैदराबाद:बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. आए दिन वो फैंस के साथ अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. हाल ही में अभिनेता ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने द्वारा ली गई पहली कार को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस को भी उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
वीडियो में देखा जा रहा है कि धर्मेंद्र हमेशा की तरह माचो लुक में नज़र आ रहे हैं. वीडियो में धर्मेंद्र बताते हैं कि ये उनकी पहली कार और इसे साल 1960 में 18 हजार रुपये में खरीदा था. वह बताते हैं कि इस कार को अच्छे से रखा है और फैंस से पूछते हैं कि अच्छी दिख रही है न? इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'दोस्तों, फिएट मेरी पहली कार और बेबी है. मेरे दिल के बहुत करीब है. एक संघर्ष कर रहे नौजवान के लिए ऊपर वाले का आशीर्वाद है.
फैंस भी इस वीडियो पर अपना प्यार बरसा रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'नमस्ते धरम जी ... यह वास्तव में बहुत अच्छी कार है और अच्छी तरह से रख रखाव की गई है', वहीं उनके दूसरे फैन ने लिखा है 'ये आपके मेहनत का फल है'.
गौरतलब है कि बीते दिनों धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर किया था. यह वीडियो उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म के सेट से शेयर की थी. फिल्म का नाम ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ है. वीडियो में देखा गया था कि धर्मेंद्र शूटिंग के दौरान वह टी सेशन में चाय को एन्जॉय कर रहे थे. उन्होंने ब्लैक शर्ट और ब्लू डेनिम पहना हुआ था. इस वीडियो में वह कहते हैं, ‘मैं अपनी शूटिंग को एन्जॉय कर रहा हूं… चाय पी रहा हूं… यहां मौजूद होने पर अच्छा लग रहा है… बहुत सारा प्यार… चीयर्स!’ इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘दोस्तों, उसके आशीर्वाद और आप शुभकामनाओं से…रॉकी और रानी की प्रेम के कहानी के लिए रोमांस कर रहा हूं.’