दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

60 साल पहले अभिनेता धर्मेंद्र ने ₹18 हजार में खरीदी थी पहली कार - धर्मेंद्र की पहली कार

अभिनेता धर्मेंद्र ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपनी पहली कार दिखा रहे हैं और बता रहे हैं कि ये कार उन्होंने कितने रुपये में खरीदी थी. अभिनेता के इस वीडियो पर फैंस और सितारे खूब कॉमेंट कर रहे हैं.

अभिनेता धर्मेंद्र
अभिनेता धर्मेंद्र

By

Published : Oct 12, 2021, 2:13 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 3:25 PM IST

हैदराबाद:बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. आए दिन वो फैंस के साथ अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. हाल ही में अभिनेता ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने द्वारा ली गई पहली कार को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस को भी उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

वीडियो में देखा जा रहा है कि धर्मेंद्र हमेशा की तरह माचो लुक में नज़र आ रहे हैं. वीडियो में धर्मेंद्र बताते हैं कि ये उनकी पहली कार और इसे साल 1960 में 18 हजार रुपये में खरीदा था. वह बताते हैं कि इस कार को अच्छे से रखा है और फैंस से पूछते हैं कि अच्छी दिख रही है न? इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'दोस्तों, फिएट मेरी पहली कार और बेबी है. मेरे दिल के बहुत करीब है. एक संघर्ष कर रहे नौजवान के लिए ऊपर वाले का आशीर्वाद है.

फैंस भी इस वीडियो पर अपना प्यार बरसा रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'नमस्ते धरम जी ... यह वास्तव में बहुत अच्छी कार है और अच्छी तरह से रख रखाव की गई है', वहीं उनके दूसरे फैन ने लिखा है 'ये आपके मेहनत का फल है'.

गौरतलब है कि बीते दिनों धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर किया था. यह वीडियो उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म के सेट से शेयर की थी. फिल्म का नाम ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ है. वीडियो में देखा गया था कि धर्मेंद्र शूटिंग के दौरान वह टी सेशन में चाय को एन्जॉय कर रहे थे. उन्होंने ब्लैक शर्ट और ब्लू डेनिम पहना हुआ था. इस वीडियो में वह कहते हैं, ‘मैं अपनी शूटिंग को एन्जॉय कर रहा हूं… चाय पी रहा हूं… यहां मौजूद होने पर अच्छा लग रहा है… बहुत सारा प्यार… चीयर्स!’ इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘दोस्तों, उसके आशीर्वाद और आप शुभकामनाओं से…रॉकी और रानी की प्रेम के कहानी के लिए रोमांस कर रहा हूं.’

फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. जबकि जया बच्चन और शबाना आजमी अहम किरदार में दिखाई देंगे. फिल्म को करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं. करण पांच साल बाद खुद इस फिल्म के जरिए डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं. इससे पहले साल 2016 में आई उन्होंने फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का डायरेक्ट किया था.

ये भी पढ़ें:अक्षय कुमार ने पूरी की 'रक्षाबंधन' की शूटिंग, पोस्ट शेयर कर लिखा खास नोट

धर्मेंद्र ने अपने जमाने में कई सुपरहिट फिल्में दीं. उनकी फूल और पत्थर, मेरा गांव मेरा देश, सीता और गीता और शोले जैसी फिल्मों को दर्शक अब उतना ही पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें:ऋचा चड्ढा ने क्यों कहा ट्विटर पर 'बहुत जहर' है

बता दें, धर्मेंद्र अक्सर अपने ऐसे ही शानदार वीडियो शेयर करते रहते हैं. वहीं उनके करियर की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 'यमला पगला दीवाना' में देखा गया था. अब वह फिल्म 'अपने 2' और फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में काम करते दिखाई देंगे.इस फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा करेंगे.

Last Updated : Oct 12, 2021, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details