हैदराबाद :क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा अपने शानदार डांस के लिए जानी जाती हैं. धनाश्री डॉक्टर होने के साथ-साथ एक मशहूर कोरियोग्राफर भी हैं. उन्हें डांस का कितना शौक है, इसका अंदाजा आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर लगा सकते हैं, जो उनके डांस वीडियोज से भरे हैं. धनाश्री के डांस वीडियो को उनके चाहने वाले भी खूब पसंद करते हैं और शायद यही वजह है कि उनका कोई भी वीडियो शेयर करते ही वायरल हो जाता है. धनाश्री वर्मा का एक नया डांस वीडियो सामने आया है, जिसे उन्होंने रक्षाबंधन के मौके पर शेयर किया है.
धनाश्री ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे अपने भाई के साथ देखी जा सकती हैं. इस वीडियो में धनाश्री अपने भाई के साथ फिल्म कल हो न हो के गाने ‘माही वे' पर डांस कर रही हैं. अपनी सगाई पर धनाश्री ने भाई के साथ यह जबरदस्त डांस परफॉरमेंस दी थी.
आप देख सकते हैं कि जितनी अच्छी डांसर धनाश्री खुद हैं, डांस के मामले में उनके भाई भी कुछ कम नहीं हैं. धनाश्री के भाई भी उन्हें डांस के मामले में कड़ी टक्कर दे रहे हैं.