दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

VIDEO : धनाश्री वर्मा ने सगाई पर भाई के साथ 'माही वे' गाने पर यूं किया था डांस - Dhanashre verma post on rakshabnadhan

धनाश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. आए दिन धनाश्री अपने फैंस के लिए वीडियोज व फोटोज शेयर करती है. उनके फैंस भी उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते है.

धनाश्री वर्मा ने सगाई पर भाई के साथ
धनाश्री वर्मा ने सगाई पर भाई के साथ

By

Published : Aug 23, 2021, 8:52 AM IST

हैदराबाद :क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा अपने शानदार डांस के लिए जानी जाती हैं. धनाश्री डॉक्टर होने के साथ-साथ एक मशहूर कोरियोग्राफर भी हैं. उन्हें डांस का कितना शौक है, इसका अंदाजा आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर लगा सकते हैं, जो उनके डांस वीडियोज से भरे हैं. धनाश्री के डांस वीडियो को उनके चाहने वाले भी खूब पसंद करते हैं और शायद यही वजह है कि उनका कोई भी वीडियो शेयर करते ही वायरल हो जाता है. धनाश्री वर्मा का एक नया डांस वीडियो सामने आया है, जिसे उन्होंने रक्षाबंधन के मौके पर शेयर किया है.

धनाश्री वर्मा ( फोटो इंस्टाग्राम से)

धनाश्री ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे अपने भाई के साथ देखी जा सकती हैं. इस वीडियो में धनाश्री अपने भाई के साथ फिल्म कल हो न हो के गाने ‘माही वे' पर डांस कर रही हैं. अपनी सगाई पर धनाश्री ने भाई के साथ यह जबरदस्त डांस परफॉरमेंस दी थी.

आप देख सकते हैं कि जितनी अच्छी डांसर धनाश्री खुद हैं, डांस के मामले में उनके भाई भी कुछ कम नहीं हैं. धनाश्री के भाई भी उन्हें डांस के मामले में कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें :भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा छुट्टियां मनाने के लिए पति विक्रांत के साथ गईं मालदीव, देखें तस्वीरें

धनाश्री ने वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ‘हम साथ डांस करते हैं, साथ गाते हैं, साथ हंसते हैं, साथ रोते हैं...लेकिन सबसे जरूरी एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं. हैप्पी रक्षाबंधन भैया. आपकी हर इच्छा पूरी हो'. धनाश्री के इस इमोशनल नोट ने लोगों का दिल जीत लिया है. वीडियो पर कुछ ही देर में 1 लाख 45 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ गए हैं.

धनाश्री वर्मा ( फोटो इंस्टाग्राम से)

गौरतलब है कि धनाश्री वर्मा एक जानी मानी यूट्यूबर हैं. जहां वो अपनी डांसिंग वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं. वो कोरियोग्राफर भी हैं और बेहतरीन डांस करती हैं. उनका इंस्टाग्राम भी उनके डांस वीडियोज़ से भरा रहता है. आप चाहे तो इंस्टाग्राम पर जाकर उनके डांस का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा उनकी खुद की डांस एकेडमी है जहां पर वो दूसरे लोगों को डांस सिखाती हैें.

धनाश्री वर्मा ( फोटो इंस्टाग्राम से)

ABOUT THE AUTHOR

...view details