हैदराबाद : देवोलीना भट्टाचार्जी ने 'साथ निभाना साथिया' सीरियल में गोपी बहू का किरदार निभा दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी. वहीं बिग बॉस के घर का हिस्सा बनने के बाद एक्ट्रेस के मॉडन लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर वह सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही है. हाल ही में देवोलीना ने पूल में मस्ती करते हुए अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है. उनके इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है.
वीडियो को देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें कभी पहाड़, कभी पूल तो कभी एक्ट्रेस खुद नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि देवोलीना ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहन धड़ाम से पूल में जंप करती हैं और किसी जलपरी की तरह तैरने लगती हैं. वीडियो में देवोलीना की खूबसूरती देखते ही बन रही है. इसे शेयर करते हुए वे लिखती हैं, 'यकीनन यह ढेर सारा प्यार, ताकत, हैप्पीनेस और काइंडनेस के साथ एक एक नई जर्नी की शुरुआत थी. मेरे रील्स गुरु को इसे इतना खूबसूरत बनाने के लिए धन्यवाद'.