नई दिल्ली : हनी सिंह की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है. शालिनी तलवार ने नई याचिका में हनी सिंह से 10 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है. शालिनी ने दिल्ली में आवास की मांग की. साथ ही मासिक खर्च के रूप में पांच लाख रुपये हर महीने देने को भी कहा है. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तान्या सिंह ने याचिका पर सुनवाई करते हुए हनी सिंह को नोटिस जारी किया है.
हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. याचिका में हनी सिंह पर शारीरिक हिंसा, यौन हिंसा और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. याचिका में हनी सिंह की पत्नी ने उनके पिता सरबजीत सिंह, मां भूपिंदर कौर और बहन स्नेहा सिंह पर भी घरेलू हिंसा में शामिल होने का भी आरोप लगाया है.
3 सितंबर को कोर्ट ने घरेलू सिंह मामले की सुनवाई करते हुए हनी सिंह के माता-पिता को भी तलब किया था. 3 सितंबर को हनी सिंह कोर्ट में पेश हुए थे. उनके पेश होने के बाद जज ने अपने चैंबर में ले जाकर हनी सिंह और उनकी पत्नी से एक साथ और अलग-अलग बात की. कोर्ट ने पाया कि हनी सिंह और उनकी पत्नी के बयानों में घर छोड़ने के तथ्यों को लेकर विरोधाभास है.
28 अगस्त को हनी सिंह सुनवाई के दौरान तीस हजारी कोर्ट में पेश नहीं हुए थे. तब कोर्ट ने कहा था कि कानून से ऊपर कोई नहीं है. घरेलू हिंसा मामले में अपनी याचिका में शालिनी सिंह ने कहा है कि हनी सिंह हनीमून के समय से ही उन्हें प्रताड़ित करते थे. शालिनी ने याचिका में कहा है कि मॉरीशस में हनीमून के दौरान ही हनी सिंह के व्यवहार बदलने लगे थे.