हैदराबाद:बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. अभिनेत्री अपने फैंस के लिए अक्सर पोस्ट शेयर कर जाता अपडेट देती दिखाई देती है. हाल ही में दीपिका ने अपने संडे ग्लो से फैंस का ध्यान खींचा है. एक्ट्रेस की पोस्ट पर बैंडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भी कमेंट किया है.
दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से नेचुरल ब्लश और रेडिएंट स्किन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा, 'पोस्ट बैडमिंटन ग्लो।' दीपिका पादुकोण की इस तस्वीर पर उनके फैंस खूब कॉमेंट कर रहे हैं.
दीपिका पादुकोण की पोस्ट पर पीवी सिंधु ने चिढ़ाते हुए कॉमेंट कर लिखा, 'कितनी कैलोरी के बाद?' पीवी सिंधु को रिप्लाई करते हुए दीपिका पादुकोण ने घायल होने वाले इमोजी बनाते हुए लिखा, 'कैलोरी को भूल जाओ। मेरी बॉडी में बहुत दर्द है।'