दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दीपिका पादुकोण ने दिखाया अपना पोस्ट बैडमिंटन ग्लो, पीवी सिंधु ने ले ली मौज - pv sindhu comment on deepika padukone photo

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. दीपिका पादुकोण की पोस्ट पर पीवी सिंधु ने चिढ़ाते हुए कॉमेंट किया.

फोटो( दीपिका पादुकोण के इंस्टाग्राम से)
फोटो( दीपिका पादुकोण के इंस्टाग्राम से)

By

Published : Sep 20, 2021, 7:56 AM IST

Updated : Sep 20, 2021, 8:36 AM IST

हैदराबाद:बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. अभिनेत्री अपने फैंस के लिए अक्सर पोस्ट शेयर कर जाता अपडेट देती दिखाई देती है. हाल ही में दीपिका ने अपने संडे ग्लो से फैंस का ध्यान खींचा है. एक्ट्रेस की पोस्ट पर बैंडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भी कमेंट किया है.

दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से नेचुरल ब्लश और रेडिएंट स्किन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा, 'पोस्ट बैडमिंटन ग्लो।' दीपिका पादुकोण की इस तस्वीर पर उनके फैंस खूब कॉमेंट कर रहे हैं.

दीपिका पादुकोण की पोस्ट पर पीवी सिंधु ने चिढ़ाते हुए कॉमेंट कर लिखा, 'कितनी कैलोरी के बाद?' पीवी सिंधु को रिप्लाई करते हुए दीपिका पादुकोण ने घायल होने वाले इमोजी बनाते हुए लिखा, 'कैलोरी को भूल जाओ। मेरी बॉडी में बहुत दर्द है।'

फोटो( दीपिका पादुकोण के इंस्टाग्राम से)

गौरतलब है कि बीते दिनों दीपिका पादुकोण ने पीवी सिंधु के साथ डिनर किया था. इस दौरान उनके पति रणवीर सिंह भी थे. इन तीनों स्टार्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. बता दें कि हाल ही में पीवी सिंधु ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीता है. इसके साथ ही वह लगातार दो व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं है.

ये भी पढ़ें :Bigg Boss OTT से घर लौटीं शमिता शेट्टी, शिल्पा शेट्टी ने प्यार बरसाकर किया स्वागत

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण फिल्म '83' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. शादी के बाद ये पहला मौका जब दोनों एक साथ नजर आएंगे. इसके अलावा दीपिका पादुकोण की पाइपलाइन में 'फाइटर', 'पठान', 'द इंटर्न' फिल्में हैं. वह शकुन बत्रा और नाग अश्विन की अनाम फिल्मों में नजर आएंगी.

Last Updated : Sep 20, 2021, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details