दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रणवीर सिंह और दीपिका ने अलीबाग में खरीदा 22 करोड़ का बंगला - अलीबाग में दीपिका का बंगला

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह ने मुंबई के अलीबाग में 22 करोड़ रुपये में एक शानदार बंगला खरीदा है. इसमें 18000 स्क्वेयर मीटर जमीन पर बने इस बंगले में 5 बेडरूम हैं.

रणवीर सिंह और दीपिका
रणवीर सिंह और दीपिका

By

Published : Sep 15, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 8:54 PM IST

हैदराबाद:अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह ने मुंबई के अलीबाग में 22 करोड़ रुपये में एक शानदार बंगला खरीदा है. इसमें 18000 स्क्वेयर मीटर जमीन पर बने इस बंगले में 5 बेडरूम हैं. बॉलीवुड के चर्चित कपल के लिए यह हॉलिडे होम होगा. दीपिका और रणवीर सिंह से पहले कई स्टार्स यहां अपना फार्महाउस बना चुके हैं, जिनमें शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली तथा राहुल खन्ना भी शामिल हैं. मनी कंट्रोल ने बताया कि बंगला किहिम बीच से केवल 10 मिनट की दूरी पर है.

रणवीर सिंह और दीपिका

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बीते 13 सितंबर को बंगले का सौदा हुआ था. जिसका भुगतान ₹ 1.32 करोड़ की स्टांप ड्यूटी के माध्यम से किया गया. पहले इस बगंले के मालिक द एवरस्टोन ग्रुप के राजेश जग्गी थे.

दीपिका और रणवीर अभी मुंबई के प्रभादेवी इलाके में एक शानदार 4 बीएचके अपार्टमेंट में रहते हैं. यह अपार्टमेंट दीपिका पादुकोण ने 2010 में खरीदा था और शादी के बाद वह रणवीर के साथ रहने लगीं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ने अपने-अपने फर्म्स के जरिए बंगला खरीदा है. बंगले की खरीददार केए इंटरप्राइजेज एलएलपी और आरएस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिडेट हैं. केए इंटरप्राइजेज में दीपिका पार्टनर हैं, जबकि आरएस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट में रणवीर डायरेक्टर. यह प्रॉपर्टी राजेश एस जग्गी से खरीदी गई है. दोनों ने इस बंगले के लिए 1.32 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी चुकायी है.

ये भी पढ़ें :बियर ग्रिल्स के साथ जंगलों में घूमते दिखेंगे विक्की कौशल,मालदीव में होगी शूटिंग

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को पिछले सप्ताह अलीबाग में रजिस्ट्रार ऑफिस के बाहर देखा गया था. अलीबाग में रजिस्ट्रार ऑफिस से बाहर निकलते हुए दोनों का वीडियो वायरल है. इस वीडियो में रणवीर, दीपिका का हाथ पकड़कर ऑफिस से बाहर निकल रहे हैं. वर्क्र फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अगली बार आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा ’83 में एक साथ दिखाई देंगे.

Last Updated : Sep 15, 2021, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details