दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Pornography Case: मुंबई क्राइम ब्रांच ने राजकुंद्रा मामले में1500 पेज का सप्लीमेंट्री चार्जशीट किया दाखिल - Mumbai Crime Branch files 1500 page supplementary chargesheet

पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने आज 1500 पेज का सप्लीमेंट्री चार्जशीट एस्प्लेनेड कोर्ट में दाखिल किया है.

सप्लीमेंट्री चार्जशीट किया दाखिल
सप्लीमेंट्री चार्जशीट किया दाखिल

By

Published : Sep 15, 2021, 6:47 PM IST

मुंबई:पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने आज 1500 पेज का सप्लीमेंट्री चार्जशीट एस्प्लेनेड कोर्ट में दाखिल किया है. व्यवसायी और अभिनेता शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है.

बता दें कि उद्योगपति राज कुंद्रा को बीते 19 जुलाई को कथित रूप से पोर्न फिल्मे बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उस दौरान 11 अन्य लोगों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा था. सत्र न्यायालय की तरफ से गिरफ्तारी से पहले जमानत याचिका रद्द होने के बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का रुख किया था.

वही, बीते दिनों याचिका का विरोध करते हुए एडिशनल पब्लिक प्रोसिक्यूटर प्राजक्ता शिंदे ने कोर्ट में जमानत दिए गए आरोपी और राज कुंद्रा के केस की बारिकियों को बताया. उन्होंने आवेदन पर और समय मांगा था.मुंबई साइबर पुलिस की तरफ से दर्ज मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने कुंद्रा को अंतरिम राहत दी थी. शिकायत में उनके खिलाफ वेब सीरीज के हिस्से के रूप में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील वीडियो डालने के आरोप थे.

मुंबई क्राइम ब्रांच ने दाखिल किया चार्जशीट

मुंबई क्राइम ब्रांच की तरफ से पोर्नोग्राफी मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया था. मुंबई पुलिस ने कुंद्रा को मुख्य साजिशकर्ता माना है.

फरवरी में दर्ज हुआ था केस

इसी साल फरवरी में क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का एक केस दर्ज किया था. केस दर्ज होने के बाद से ही पुलिस ने कई अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की थी.

पुलिस के मुताबिक, मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में काम की तलाश में आने वाली जरूरतमंद लड़कियों को बड़ी फिल्मों में रोल दिलाने के नाम पर फंसाया जाता था. हर हफ्ते फिल्म रिलीज की जाती थी. ऐसा पहली बार नहीं है जब राज कुंद्रा का नाम किसी विवाद में आया है.IPL फिक्सिंग से लेकर अंडरवर्ल्ड से डील तक कई विवादों में राज का नाम आ चुका है. इस केस में राज कुंद्रा के अलावा अन्य 10 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था.

इनमें जॉन रेयान, यासमीन खान उर्फ यासमीन खासनवीस, प्रतिभा नालावडे, मोनू जोशी, भानू सूर्यम ठाकुर, मोहम्मद सैफी, वंदना तिवारी उर्फ गहना वश‍िष्ठ, उमेश कामत, दीपांकर खासनवीस, तनवीर हाशमी का नाम शामिल है.इस बीच, जांच में सामने आया है कि राज कुंद्रा एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल थे. एच नाम से बने इस ग्रुप में अश्लील फिल्मों के कारोबार के बारे में चर्चा होती थी. इसमें कुल 5 लोग थे. इसमें मार्केटिंग, सेल्स से लेकर मॉडल्स के पेमेंट को लेकर बातें होती थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details