दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कमल हासन कोरोना संक्रमित, तमिल 'बिग बॉस' की होस्ट होंगी ये अभिनेत्री - bigg boss tamil season host ramya krishnan

कमल हासन कोविड-19 पॉजिटिव हैं. उनका इलाज चेन्‍नई स्थित एक अस्‍पताल में चल रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमित होने के बावजूद अभिनेता ने अस्‍पताल से ही बिग बॉस तमिल सीजन-5 को होस्‍ट किया है.उन्‍होंने मशहूर अभिनेत्री राम्‍या कृष्‍णन को भी शो के कंटेस्‍टेंट्स से मिलवाया, जो कमल हासन की गैर मौजूदगी में शो होस्‍ट करेंगी.

ETV BHARAT
कमल हासन

By

Published : Nov 28, 2021, 2:23 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 2:35 PM IST

हैदराबाद:अभिनेता कमल हासन कोरोना पॉजिटिव हैं और क्‍वॉरंटीन में अस्‍पताल में भर्ती हैं. जब से कमल हासन संक्रमित हुए हैं, ऐसी चर्चा शुरू हो गईं कि 'बिग बॉस तमिल सीजन 5' के होस्‍ट के तौर पर उन्‍हें रिप्‍लेस किया जाएगा. लेकिन शो के नए प्रोमो को देखकर जहां फैंस को सुकून मिला है, वहीं, कमल हासन का काम के प्रति जज्‍बे को देखकर सभी सलाम कर रहे हैं. कमल हासन ने अस्‍पताल से ही शो को होस्‍ट करने का काम किया. यही नहीं, उन्‍होंने मशहूर अभिनेत्री राम्‍या कृष्‍णन को भी शो के कंटेस्‍टेंट्स से मिलवाया, जो कमल हासन की गैर मौजूदगी में शो होस्‍ट करेंगी.

नए प्रोमो में दिखीं राम्‍या कृष्‍णन

कमल हासन टीवी पर 'बिग बॉस तमिल' को होस्‍ट करते हैं. विजय टीवी पर इन दिनों शो का 5वां सीजन टेलिकास्‍ट हो रहा है. नए प्रोमो वीडियो में कमल हासन वीडियो कॉल के जरिए अस्‍पताल से ही शो होस्‍ट कर रहे हैं और कंटेस्‍टेंट्स से बात कर रहे हैं. उन्‍होंने इसी प्रोमो वीडियो में तत्काल के लिए शो होस्‍ट‍िंग का जिम्‍मा राम्‍या कृष्‍णन को सौंपा है. इसके बाद राम्‍या को शो के सेट पर ग्रैंड एंट्री करते हुए देखा जा सकता है.

इन सब के बीच चेन्‍नई में कमल हासन का खयाल रखने के लिए श्रुति हासन बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका के साथ पहुंच चुकी हैं. छोटी बेटी अक्षरा हासन भी चेन्‍नई में हैं. श्रुति ने पिता का हेल्‍थ अपडेट देते हुए ट्विटर पर 24 नवंबर को लिखा, 'आप सभी का मेरे पिता के स्‍वास्‍थ के लिए प्रार्थना करने और विशेज भेजने के लिए शुक्रिया. वह रिकवर कर रहे हैं और जल्‍द ही सभी से बात भी करेंगे.

ये भी पढ़ें:कमल हासन कोविड-19 से उबर रहे हैं : श्रुति हासन

गौरतलब है कि बीते दिन कमल हासन ने ट्विटर पर बताया कि वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. अभिनेता ने बताया कि वह अमेरिका से लौटे हैं, जिसके बाद उन्‍हें कफ और खांसी की श‍िकायत हुई. जांच में पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इसके बाद से ही कमल हासन चेन्‍नई के एक अस्‍पताल में क्‍वॉरंटीन में भर्ती हैं.

ये भी पढ़ें:अमेरिका से लौटे अभिनेता कमल हासन कोरोना संक्रमित

Last Updated : Nov 28, 2021, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details