हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. चित्रांगदा का जन्म 30 अगस्त 1976 को जोधपुर में हुआ था. चित्रांगदा ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है मगर उन्हें वो पहचान नहीं मिली जिसकी वो हकदार थीं. चित्रांगदा सिंह का जन्म 28 मार्च 1976 को जोधपुर राजस्थान में हुआ था. उनके पिता निरंजन सिंह एक आर्मी ऑफिसर थे. उनका एक भाई हैं-दिग्विजय सिंह जोकि एक गोल्फर हैं. चित्रांगदा सिंह ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मेरठ से संपंन की है. उन्होंने होम साइंस से स्नातक की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से संपन्न की है. वह एक पारंगत कथक नृतिका भी हैं.
चित्रांगदा सिंह की शादी ज्योति रांधवा से हुई हैं. वह एक गोल्फ प्लेयर है, हालंकि इन दोनी की शादी किन्ही कारणों से ज्यादा दिन नहीं टिक सकी और 2014 को इस जोड़ी का तलाक हो गया. इस जोड़ी का एक बेटा है जिसका नाम ज़ोरावर रंधावा है.
चित्रांगदा सिंह की पढ़ाई खत्म होने के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा, उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर के दौरान कई ब्रांड्स को एंडोर्स भी किया. दर्शकों और निर्देशकों का पहली बार ध्यान उनपर गुलजार के वीडियो सांग सनसेट से गया. उसके बाद उन्हें हिंदी सिनेमा में पहला ब्रेक निर्देशक सुधीर कुमार ने साल 2003 में फिल्म हज़ारों ख्वाइशें ऐसी में दिया. इस फिल्म में चित्रांगदा का अभिनय आलोचकों ने उनकी बेहद तारीफ की. साल 2005 में वह फिल्म काल में में नजर आई, हालंकि फिल्म काल बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं रही थी.
लम्बे अरसे बाद सुधीर मिश्रा निर्देशित फिल्म ये साली जिंदगी में नजर आई. इस फिल्म में उनके बेहतरीन अभिनय को देख आलोचकों ने उन्हें खूब सराहा. इस फिल्म के बाद वह देशी बॉयज में नजर आई. इस फिल्म में उनके कुमार, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम नजर आये थे. फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर औसतन व्यापार किया था. इसके बाद वह शिरीष कुंदर निर्देशित फिल्म जोकर से बतौर आइटम गर्ल बड़े परदे पर तहलका मचाती हुई नजर आई, हालंकि यह फिल्म तो कुछ नहीं चली, लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को एक नई आइटम गर्ल जरूर मिल गयी थी.