हैदराबाद: चिंकी मिंकी यानी सुरभि समृद्धि सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. वे फैंस के साथ लगातार शानदार फोटोज व वीडियोज शेयर करती रहती है. इन दोनों बहनों के मजेदार डांस को फैंस काफी पंसद करते है.
चिंकी-मिंकी ( फोटो इंस्टाग्राम से) चिंकी मिंकी के जबरदस्त डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाते है. वही, अब हाल ही में उन दोनों बहनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो क्लिप में दोनों बहनें हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार के सॉन्ग '52 गज का दामन' के हिंदी वर्जन पर जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं. सुरभि समृद्धि के इस डांस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
चिंकी-मिंकी ( फोटो इंस्टाग्राम से) सुरभि समृद्धि ने ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों ने ब्लैक कलर का टॉप और जींस पहनी हुई है और दोनों '52 गज का दामन' सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो में इनके डांस स्टेप भी जबरदस्त लग रहे हैं. वीडियो के इन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Can't get over this song'. इसी के साथ वीडियो को फैंस काफी पंसद कर रहे है.
ये भी पढ़ें :बिकिनी पहनकर जूस निकाल रहीं जान्हवी कपूर
गौरतलब है कि चिंकी मिंकी यानी सुरभि समृद्धि अभी सब टीवी के शो 'हीरो' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. शो में उन्हें स्वीटी और मिठी के किरदार में देखा जा सकता है. वहीं चिंकी मिंकी ने 'द कपिल शर्मा शो' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली थी.