दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

हॉरर फिल्म 'छोरी' का टीजर रिलीज, लीड भूमिका में नुसरत - Nushratt Bharuccha spirals into an unsettling world

नुसरत भरुचा की हॉरर फिल्म 'छोरी' का टीजर आज रिलीज हो गया है. फिल्म में मीता वशिष्ठ, राजेश जयस, सौरभ गोयल और यानिया भारद्वाज मुख्य भूमिका में हैं.

नुसरत भरुचा
नुसरत भरुचा

By

Published : Nov 9, 2021, 7:12 PM IST

मुंबई: प्राइम वीडियो ने अपनी आने वाली हॉरर फिल्म 'छोरी' का टीजर रिलीज कर दिया है. टीजर शहर से लेकर एकांत गांव तक, नुसरत भरुचा के किरदार 'साक्षी' की यात्रा को दिखाता है.

फिल्म एक गर्भवती महिला की दु:खद कहानी को चित्रित करती है, जो एक अस्थिर दुनिया में प्रवेश कर जाती है. 'छोरी' में नुसरत भरुचा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में मीता वशिष्ठ, राजेश जयस, सौरभ गोयल और यानिया भारद्वाज का अहम किरदार है.

यह फिल्म मराठी फिल्म 'लपछापी' की रिमेक है. विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कृष्णन कुमार, विक्रम मल्होत्रा, जैक डेविस और शिखा शर्मा द्वारा निर्मित, 'छोरी' 26 नवंबर से भारत और दूसरे देशों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details