दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'ब्रह्मास्त्र' का मोशन पोस्टर रिलीज, फिल्म की कामयाबी की दुआ लेकर आलिया भट्ट पहुंचीं गुरुद्वारे - Alia Bhatt reached Gurudwara

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर (Brahmastra Motion Poster Out ) बुधवार को रिलीज कर दिया गया. मोशन पोस्टर में रणबीर के किरदार शिवा के लुक और ब्रह्मांड के सबसे बड़े हथियार ब्रह्मास्त्र की झलक दिखायी गयी है.

Brahmastra Motion Poster Out
ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर

By

Published : Dec 15, 2021, 10:27 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 10:54 PM IST

हैदराबाद: रणबीर कपूर,आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन स्टारर मूवी 'ब्रह्मास्त्र' का मोशन पोस्टर (Brahmastra Motion Poster Out) रिलीज कर दिया गया है. जिसमें रणबीर 'शिवा' (Shiva) के किरदार में नज़र आ रहे हैं. इसके साथ ही रिलीज डेट की भी एलान कर दिया गया है. हालांकि इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए दर्शकों को अभी 1 साल का इंतजार करना होगा. फिल्म अगले साल सितंबर में रिलीज होगी.

इस मोशन पोस्टर में रणबीर सिंह की आवाज सुनाई देती है कि 'कुछ चल रहा है दुनिया में ईशा, ऐसा कुछ जो नॉर्मल लोगों की समझ से बाहर है, कुछ पुरानी शक्तियां हैं, कुछ अस्त्र हैं' इसके बाद आलिया भट्ट की आवाज सुनाई देती है, 'ये सब तुम्हें क्यों दिख रहा है? तुम हो कौन शिवा?'

ये मोशन पोस्टर 1 मिनट 14 सेकेंड का है. जिसमें काफी चमक धमक और ढेर सारी रोशनी के बीच रणबीर सिंह हाथों में त्रिशूल लिए नजर आते हैं. करण जौहर ने भी मूवी का नया पोस्टर शेयर किया है. इसमें लिखा हुआ है- 'ब्रह्मास्त्र पहला भाग: शिवा'

इस मेगा प्रोजेक्ट की हर डिटेल के लिए फैंस इंतजार करते हैं. फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की गई है लेकिन इसके लिए कुछ और इंतजार करना होगा. ये फिल्म अगले साल यानि 9 सितंबर, 2022 को (brahmastra release date) रिलीज होगी. इस मूवी को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा.

ये धर्मा प्रोडक्शन की अब तक की सबसे महंगी और बड़ी फिल्म बताई जा रही है. वहीं, दूसरी खास बात ये है कि आलिया और रणबीर पहली बार स्क्रीन पर साथ नज़र आएंगे. इसमें इन स्टार्स के अलावा साउथ स्टार नागार्जुन भी नज़र आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर के बाद बेटी शनाया भी कोरोना पॉजिटिव

'ब्रह्मास्त्र' की कामयाबी के लिए आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी दिल्ली के मशहूर गुरुद्वारे बंगला साहिब में मत्था टेकने पहुंचे थे. आलिया ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'आशीर्वाद, आभार और प्रकाश।'

ये भी पढ़ें:रणबीर-आलिया को साथ देखने का इंतजार खत्म, 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज डेट सामने आई

Last Updated : Dec 15, 2021, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details