दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

VIRAL VIDEO: खौलते हुए पानी में ध्यान लगाकर बैठ गया बच्चा, बार-बार देखा जा रहा वीडियो - Boy sitting in boiling water video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो क्लिप में एक बच्चा खौलते हुए पानी से भरी कड़ाही में ध्यान लगाकर बैठा है और हाथ जोड़े हुए है. कड़ाही में भरा पानी खौलते हुए दिखाई दे रहा है.

खौलते हुए पानी में ध्यान लगाकर बैठ गया बच्चा
खौलते हुए पानी में ध्यान लगाकर बैठ गया बच्चा

By

Published : Sep 8, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 3:37 PM IST

हैदराबाद: सोशल मीडिया पर आए दिन फनी वीडियो वायरल होता रहता है. लेकिन अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो देखकर आप यही सोचते रह जाएंगे कि जो दिखाई दे रहा है क्या वो वाकई सच है ? क्योंकि खौलते हुए पानी में समाधि लगाकर बैठ जाने की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है. ये वीडियो कहां का है, कब का है, फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन, इंटरनेट पर इस वीडियो ने सभी को हैरान कर रखा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा खौलते हुए पानी से भरी कड़ाही में ध्यान लगाकर बैठा है और हाथ जोड़े हुए है. कड़ाही में भरा पानी खौलते हुए दिखाई दे रहा है, जबकि बाकी का हिस्सा फूलों से ढका हुआ है. आस-पास लोगों की भीड़ जमा है, लोग हैरानी से बच्चे को देख रहे हैं. कुछ लोग तो मोबाइल से वीडियो भी बना रहे हैं. आप देख सकते हैं कि कड़ाही चूल्हे पर रखी है और उसकी लकड़ियां धू-धू करके जल रही हैं. बच्चे के पीछे की ओर ऊपर एक पोस्टर भी लगा है, जिस पर लिखा है भक्त प्रहलाद.

ये भी पढ़ें :VIRAL VIDEO : उर्वशी रौतेला की शख्स से हुई जोरदार हाथापाई, घूंसे और लातों से किया धुनाई

इस वीडियो को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजेंद्र कुमार विज ने रीट्वीट कर लिखा है. क्या बकवास है? यह एक गंभीर अपराध है! ट्विटर पर इस वीडियो को @iSandeepBisht नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ये है 2021 का भारत. हालांकि, उन्होंने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि ये वीडियो कब बनाया गया और कहां का है. सोशल मीडिया पर लोग इसे खूब देख रहे है.

ये भी पढ़ें :VIRAL VIDEO : पापा से सौतेली मां लाने की जिद पर अड़ी बेटी, बोलीं-करीना कपूर जैसी चाहिए मम्मी

वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग तमाम तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे है. संदीप नाम के यूजर ने लिखा 'अंधभक्तों का कोई इलाज़ नहीं है चाहे वो किसी मज़हब का हो' हिमाशुं नाम के एक यूजर ने लिखा 'चलो बच्चे में कोई शक्ति होगी लेकिन फूलो में कौन सी शक्ति है जो उबलते पानी मे भी ताज़ा बने हुए है और मुरझा नही रहे'

( ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नही करता हैं न ही अंधविश्वास का समर्थन करता है.)

Last Updated : Sep 8, 2021, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details