मुंबई: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे पर चिंता प्रकट करते हुए कबीर खान, सोनू सूद, स्वरा भास्कर और शेखर कपूर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने कहा है कि उनकी दुआएं युद्धग्रस्त देश के लोगों के साथ हैं. राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ कर जाने के बाद तालिबान ने रविवार को काबुल पर कब्जा कर लिया और अफगानिस्तान में बदलाव लाने की अमेरिका तथा उसके सहयोगी देशों की दो दशक की कोशिशों पर पानी फेर दिया.
निर्माता-निर्देशक शेखर कपूर ने कहा कि उन्हें अफगानिस्तान को लेकर दुख हो रहा है 'जिसे विदेशी ताकतों की महत्वाकांक्षा ने तबाह कर दिया.' उन्होंने ट्वीट किया, 'अफगानिस्तान के लोगों के लिए खास दुआ करता हूं. ' तालिबान को सत्ता से अपदस्थ किये जाने के बाद के अफगानिस्तान पर कई वृत्तचित्र बना चुके और 2006 में 'काबुल एक्सप्रेस' के साथ फीचर फिल्मों के निर्देशन की शुरूआत करने वाले कबीर खान ने इंस्टाग्राम पर क्षेत्र की तस्वीरें पोस्ट की.
निर्देशक ने दुख पहुंचने की भावनाओं को व्यक्त करने वाले प्रतीक चिह्न के साथ लिखा, 'अफगानिस्तान.' अभिनेता सोनू सूद ने ट्विटर पर अपने पोस्ट में लिखा, 'अफगानिस्तान मजबूत रहो. पूरी दुनिया आपके लिए दुआ कर रही है.' अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अफगान भित्तिचित्र कलाकार शमसिया हस्सानी की एक कलाकृति ट्विटर पर साझा की, जिसमें हिजाब पहनी और एक 'कैसियो' ली हुई लड़की डरी-सहमी दिख रही है क्योंकि हथियारबंद लोग उसकी निगरानी कर रहे हैं.
भास्कर ने लिखा, 'अफगान लोगों को भेड़ियों के आगे फेंक दिया गया है. खासतौर पर महिलाओं को, तालिबान अपनी ताकत का निर्ममता से इस्तेमाल करता है. वे हत्यारे और महिला विरोधी हैं, उनकी विचारधारा नफरत और हिंसा की है जो नहीं बदलेगी. अभिनेत्री सयानी गुप्ता ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसी तरह की कलाकृति साझा की और लिखा कि अफगानिस्तान जिस दौर से गुजर रहा है उसे देख कर वह आतंकित हैं.
ये भी पढ़ें :अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अफगानिस्तान के हालात पर किया ट्वीट, कहा- उनकी विचारधारा नफरत और हिंसा की है...
उन्होंने लिखा, 'अब जो बर्बरता होने वाली है उसकी कल्पना नहीं की जा सकती. हम मानवता के साथ यह कैसा मजाक कर रहे हैं?' 'तांडव' फिल्म के अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब ने भी अफगानिस्तान संकट पर दुख प्रकट किया. उन्होंने लिखा, 'अफगानिस्तान के लोगों के लिए दुआएं... अल्लाह आपका साथ दे और आपको इन फासीवादियों से लड़ने की शक्ति दे.'