दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर सहित इन फिल्मी सितारों ने दी बधाई - नीरज चोपड़ा

बॉलीवुड गलियारे में भी नीरज चोपड़ा की इस खास उपलब्धि का जश्न मनाया जा रहा है. बॉलीवुड एक्टर और दिवगंत दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह और अक्षय कुमार, सनी देओल, अभिषेक बच्चन और अनिल कपूर जैसे सितारों ने नीरज को बधाई दी है.

अनिल कपूर सहित इन फिल्मी सितारों ने दी बधाई
अनिल कपूर सहित इन फिल्मी सितारों ने दी बधाई

By

Published : Aug 7, 2021, 7:18 PM IST

हैदराबाद :नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय खेलों में नया इतिहास रचा. नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर भाला फेंका जो कि सोने का तमगा हासिल करने के लिये पर्याप्त था. यह ओलंपिक एथलेटिक्स में भारत का पहला स्वर्ण पदक है. इससे उन्होंने भारत का एथलेटिक्स में ओलंपिक पदक जीतने का पिछले 100 साल से भी अधिक का इंतजार समाप्त कर दिया.वही नीरज को बॉलीवुड में कई सितारों ने ट्वीट कर बधाई दी.

नीरज चोपड़ा की फोटो शेयर कर अक्षय कुमार ने ट्वीट किया: 'यह पहले स्थान पर गोल्ड मेडल है. नीरज चोपड़ा को इतिहास रचने पर हार्दिक बधाई. आप एक अरब खुशी के आंसू के जिम्मेदार हैं. वेल डन नीरज चोपड़ा. टोक्टो ओलंपिक.' अक्षय कुमार ने इस तरह नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है. बता दें कि गोल्ड जीतने के बाद नीरज ने तिरंगा लेकर मैदान का चक्कर लगाया और इसका जश्न मनाया.

बॉलीवुड एक्टर और दिवगंत दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने कहा है कि उन्हें अब हमेशा नीरज चोपड़ा का नाम याद रहेगा. एक्टर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विंदू दारा सिंह ने नीरज चोपड़ा के लिए लिखा 'नाम याद रहेगा जिंदगी भर नीरज चोपड़ा. सारा देश आपको सैल्यूट और सम्मान करता है.' विंदू दारा सिंह से पहले बॉलीवुड से अक्षय कुमार, सनी देओल, अभिषेक बच्चन और अनिल कपूर जैसे सितारों ने नीरज को बधाई दी है.

नीरज चोपड़ा को ओलंपिक से पहले ही पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और इस 23 वर्षीय एथलीट ने अपेक्षानुरूप प्रदर्शन करते हुए क्वालीफिकेशन में अपने पहले प्रयास में 86.59 मीटर भाला फेंककर शीर्ष पर रहकर फाइनल में जगह बनायी थी.

ये भी पढ़ें :शाबाश 'नीरज' शाबाश! भाला फेंक के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल

फाइनल में उन्होंने पहले प्रयास में 87.03 मीटर भाला फेंका था और वह शुरू से ही पहले स्थान पर चल रहे थे. तीसरे प्रयास में वह 76.79 मीटर भाला ही फेंक पाये जबकि चौथे प्रयास में फाउल कर गये. उन्होंने छठे प्रयास में 84.24 मीटर भाला फेंका लेकिन इससे पहले उनका स्वर्ण पदक पक्का हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details