हैदराबाद :नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय खेलों में नया इतिहास रचा. नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर भाला फेंका जो कि सोने का तमगा हासिल करने के लिये पर्याप्त था. यह ओलंपिक एथलेटिक्स में भारत का पहला स्वर्ण पदक है. इससे उन्होंने भारत का एथलेटिक्स में ओलंपिक पदक जीतने का पिछले 100 साल से भी अधिक का इंतजार समाप्त कर दिया.वही नीरज को बॉलीवुड में कई सितारों ने ट्वीट कर बधाई दी.
नीरज चोपड़ा की फोटो शेयर कर अक्षय कुमार ने ट्वीट किया: 'यह पहले स्थान पर गोल्ड मेडल है. नीरज चोपड़ा को इतिहास रचने पर हार्दिक बधाई. आप एक अरब खुशी के आंसू के जिम्मेदार हैं. वेल डन नीरज चोपड़ा. टोक्टो ओलंपिक.' अक्षय कुमार ने इस तरह नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है. बता दें कि गोल्ड जीतने के बाद नीरज ने तिरंगा लेकर मैदान का चक्कर लगाया और इसका जश्न मनाया.
बॉलीवुड एक्टर और दिवगंत दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने कहा है कि उन्हें अब हमेशा नीरज चोपड़ा का नाम याद रहेगा. एक्टर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.