दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जावेद अख्तर के घर के बाहर बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

जावेद अख्तर के घर के बाहर बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने अख्तर के खिलाफ नारे भी लगाए.

BJP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
BJP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 4, 2021, 5:50 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 6:03 PM IST

मुंबई :गायक और लेखक जावेद अख्तर एक बार फिर विवादों में है, दरअसल उन्होंने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने एक समाचार पत्र से बात करते हुए तालिबान की तुलना आरएसएस वीएचपी और बजरंग दल के साथ की है.

जावेद अख्तर का यह वक्तव्य बीजेपी के यूथ विंग को पसंद नहीं आया और कई युवा नेता जावेद अख्तर के जुहू स्थित घर पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जावेद अख्तर के खिलाफ नारेबाजी की. बीजेपी विधायक अतुल भाटखलकर ने जावेद अख्तर को आरएसएस और बजरंग दल के बारे में अपने बयानों के लिए माफी मांगने की चेतावनी दी है, नहीं तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे.

गौरतलब है कि जावेद अख्तर ने कहा था कि आरएसएस और बजरंग दल की विचारधारा तालिबान के समान है. भाजपा ने बयान का विरोध किया. इस घटना के बाद से जावेद अख्तर के घर के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

वही, समाचार पत्र से बातचीत के दौरान जावेद अख्तर ने भारत को सेकुलर देश बताया है. उन्होंने यह भी कहा है, 'भारत एक सेकुलर देश है लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो आरएसएस और वीएचपी को सपोर्ट करते हैं. जिनकी आईडियोलॉजी 1930 के नाजी के समान है.' जावेद अख्तर का इन दिनों कंगना रनोट के साथ विवाद भी चल रहा है. उन्होंने कंगना रनोट पर मानहानि का केस भी किया है.

ये भी पढ़ें :Drugs Case:अभिनेता अरमान कोहली को झटका, जमानत याचिका खारिज

मुंबई उच्च न्यायालय ने कंगना रनोट के केस को रद्द करने की याचिका की सुनवाई पूरी कर ली है और फैसला सुरक्षित रख लिया है. जावेद अख्तर विवादित बयान देते रहते हैं. उनके बयानों का सोशल मीडिया से लेकर पर भी विरोध किया जाता है, जावेद अख्तर फिल्म लेखक हैं. उन्होंने कई फिल्मों के गीत भी लिखे हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपने विचार सोशल मीडिया पर व्यक्त करते हैं.

Last Updated : Sep 4, 2021, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details