हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर एक बार फिर विवादों में है, दरअसल उन्होंने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने एक समाचार पत्र से बात करते हुए तालिबान की तुलना आरएसएस वीएचपी और बजरंग दल से कर दी थी.
अपने बयानों को लेकर जावेद अख्तर लोगों के निशाने पर आ गए है. वही, भाजपा नेता और प्रवक्ता राम कदम ने उनके बयान पर आपत्ति जताई, साथ ही संघ की तुलना तालिबान से करने पर माफी मांगने के लिए भी कहा, इसके साथ ही भाजपा नेता ने जावेद अख्तर को देश में एक भी फिल्म रिलीज न होने देने की भी धमकी दी.
बता दें कि जावेद अख्तर ने समाचार पत्र से बातचीत में कहा था, 'भारत कभी भी तालिबानी देश नहीं बन सकता है, जैसे तालिबान एक इस्लामिक राज्य चाहता है, यहां कुछ लोग हैं जो हिंदू राष्ट्र चाहते हैं, ये सभी एक ही मानसिकता के होते हैं, चाहे ये मुस्लिम हों, ईसाई हों या फिर हिंदू हों, बेशक तालिबान कट्टर है, लेकिन जो आरएसएस, वीएचपी और बजरंग दल का समर्थन करते हैं वह भी तो वही काम करते हैं'