हैदराबाद : कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आ चुके बॉलीवुड एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल की आज 53वीं बर्थ एनिवर्सरी है. बिक्रमजीत कंवरपाल का जन्म 29 अगस्त 1968 में हुआ था और कोरोना काल में उनका निधन हो गया. उस समय वह मात्र 52 साल के थे. बिक्रमजीत कंवरपाल ने कई लोकप्रिय फिल्मों और टीवी शोज में काम किया था.
दरअसल बिक्रमजीत कंवरपाल हिमाचल प्रदेश के सोलन के रहने वाले थे. कहा जाता है उनके पिता द्वारका नाथ कंवरपाल एक इंडियन आर्मी ऑफिसर थे जिन्हें उनके पराक्रम के लिए साल 1963 में कीर्ति चक्र से नवाजा गया था.
अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए बिक्रमजीत कंवरपाल ने साल 1989 में इंडियन आर्मी ज्वॉइन किया था। लेकिन बिक्रमजीत कंवरपाल का बचपन से ही एक्टिंग करने का सपना था। अभिनय का सपना पूरा ना हो सका और इसी के चलते बिक्रमजीत कंवरपाल आर्मी में चले गए। वहीं साल 2002 में वो मेजर पद से रिटायर हो गए और इसके बाद साल 2003 में उन्होंने अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए बॉलीवुड में डेब्यू किया. डेब्यू के बाद उन्होंने पेज 3, आरक्षण, मर्डर 2, साहो, 2 स्टेट्स जैसी फिल्में की जो बेहतरीन रहीं, वहीं बिक्रमजीत कंवरपाल ने टीवी जगत में भी बेहतरीन काम किया था.