दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बिग बॉस 15': अफसाना खान की इन हरकतों से परेशान है परिवार वाले - शमिता शेट्टी

'बिग बॉस 15' के घर में अभी भी 'जंगलवासी' और 'घरवासी' के बीच दंगल का माहौल है. शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल घर के अंदर हैं. अफसाना खान आम तौर पर पहले ही दिन से शमिता शेट्टी से भ‍िड़ती रहती हैं. अब 24 घंटे लाइव टेलीकास्‍ट में अफसाना और शमिता के बीच एक और गंदी लड़ाई हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

अफसाना खान
अफसाना खान

By

Published : Oct 16, 2021, 9:23 AM IST

हैदराबाद:'बिग बॉस 15' ने अपनी शुरुआत से ही शबाब पर है. शो में एक ओर जहां करण कुंद्रा, जय भानुशाली, विशाल कोटियन और तेजस्‍वी प्रकाश के तेज दिमाग के दर्शक कायल हो रहे हैं, वहीं अफसाना खान की 'गंदी हरकतों' ने न सिर्फ घर के अंदर कंटेस्‍टेंट्स बल्‍क‍ि बाहर दर्शकों का भी मूड खराब कर दिया है. अफसाना खान 'बिग बॉस' के घर की 'प्रॉब्‍लम चाइल्‍ड' बन गई हैं. वह विशाल कोटियन और शमिता शेट्टी से कभी भी भ‍िड़ जाती हैं, रोने लगती हैं. बॉडी शेमिंग और ऐज शेमिंग करती हैं, लेकिन लगता है कि इस बार उन्‍होंने हद पार कर दी है, क्‍योंकि उनको बहन मानने वाले करण कुंद्रा भी अब बुरी तरह भड़क गए हैं.

'बिग बॉस 15' के घर में अभी भी 'जंगलवासी' और 'घरवासी' के बीच दंगल का माहौल है. शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल घर के अंदर हैं. अफसाना खान आम तौर पर पहले ही दिन से शमिता शेट्टी से भ‍िड़ती रहती हैं. अब 24 घंटे लाइव टेलीकास्‍ट में अफसाना और शमिता के बीच एक और गंदी लड़ाई हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें अफसाना, शमिता के लिए 'गंदी औरत', 'घटिया औरत', 'बुड्ढी', 'फ्लॉप स्‍टार' और यहां तक तक कहती नजर आ रही हैं कि हमारी गली से गुजरना तुम्‍हें कोई नहीं पहचानेगा.

शमिता और अफसाना के इस मौख‍िक युद्ध के दौरान वहां बाकी घरवाले भी नजर आ रहे हैं. करण कुंद्रा से लेकर जय भानुशाली और विशाल कोटियन शमिता को शांत करने दिख रहे हैं. लेकिन लगता है कि करण, अफसाना के इस बर्ताव से बुरी तरह बिफर गए हैं. वह एक वीडियो क्‍ल‍िप में इस लड़ाई के बाद अफसाना के पास जाकर बुरी तरह चीख रहे हैं. करण चीखते हुए कहते हैं, 'बस कर जा... अब बस कर, चुप कर जा... मैं कह रहा हूं चुप कर जा...' करण को इस तरह चीखते देख अफसाना वहां से उठकर चली जाती हैं.

अफसाना ने खाई थी करण के सिर की कसम

यह पहला मौका नहीं है जब घर में अफसाना ने इस तरह की हरकत की है. अमूमन हर दिन वह किसी न किसी से भ‍िड़ जाती हैं. खासकर उनके निशाने पर शमिता शेट्टी या विशाल कोटियन रहते हैं. बीते दिनों करण कुंद्रा सोफे पर बैठकर अफसाना को समझाते हुए भी नजर आए थे. तब करण ने अफसाना से कहा था कि वह उनकी सिर की कसम खाकर कहें कि आगे से वह किसी को इस तरह की गंदी बातें नहीं कहेंगी. अफसाना ने तब करण के सिर पर हाथ रखकर कहा भी था कि वह अपने भाई की कसम खा रही हैं और अब आगे से ऐसा नहीं करेंगी. लेकिन लगता नहीं है कि उन पर इस कसम का कोई असर हुआ है.

ये भी पढ़ें:Aryan Khan ड्रग्स केस के बीच CM उद्धव ने क्यों कहा महाराष्ट्र को किया जा रहा बदनाम ...?

बहरहाल, पहले वीकेंड का वार में सलमान खान ने अफसाना से ज्‍यादा कुछ तो नहीं कहा था, लेकिन राखी सावंत ने उनसे यह जरूर कहा था कि वह उनकी तरह बनने की कोश‍िश न करें, लेकिन लगता है कि इस बाद वीकेंड का वार में सलमान खान के निशाने पर अफसाना जरूर रहेंगी.

ये भी पढ़ें:बेटी निशा वेबर के जन्मदिन पर सनी लियोनी ने लिखा खास नोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details