दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दमदार डायलॉग और धमाकेदार एक्शन, रोंगटे खड़े कर देगा 'भुज' का ट्रेलर

अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया का ट्रेलर रिलीज हो गया है.ट्रेलर में देशभक्ति से भरे डायलॉग्स की भरमार है.

bhuj the pride of india trailer
रोंगटे खड़े कर देगा 'भुज' का ट्रेलर

By

Published : Jul 12, 2021, 11:55 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में देशभक्ति से भरे डायलॉग्स की भरमार है. जबरदस्त एक्शन और फाइटर प्लेन के सीन्स रोमांच पैदा कर देते हैं.

अजय देवगन ने प्रोमा का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा जब बहादुरी आपकी ढाल बन जाती है तो हर कदम जीत की ओर बढ़ता है. अब तक की लड़ी गई सबसे बड़ी लड़ाई की अनकही कहानी का अनुभव लें.

फिल्म में अजय देवगन भारतीय वायुसेना के अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका में हैं. जिसे युद्ध के वक्त भुज एयरपोर्ट की जिम्मेदारी दी गई है. वह स्थानीय लोगों की मदद से इस पूरे क्षेत्र को पाकिस्तानी सेना से बचाता है. 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ को टीसीरीज और अजय देवगन फिल्म ने मिलकर प्रस्तुत किया है.

इसके निर्माता भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, गिन्नी खनुजा, वजीर सिंह और बन्नी संघवी हैं। फिल्म को अभिषेक दुधैया, रमन कुमार, रितेश शाह और पूजा भवोरिया ने लिखा है.यह फिल्म 13 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर को आउट हुए अभी कुछ ही समय हुआ है और कुछ ही देर में इसने धमाल मचा दिया है. ट्रेलर में अजय देवगन की दमदार आवाज सुनने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें :मोनोकनी में रुबीना की हॉटनेस ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, देखें एक्ट्रेस की भीगीं तस्वीरें

फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ भारतीय वायुसेना के एक जांबांज अधिकारी विजय कार्णिक की कहानी कहती है. वह पाकिस्तान हमले के समय भुज हवाई अड्डे के प्रभारी थे और फिल्म में ये दिखाया जाएगा कि कैसे उन्होंने हमले के बाद पास के गांव माधापार की 300 महिलाओं की मदद से एक पूरे एयरबेस को फिर से खड़ा कर दिया.

फिल्म में अजय देवगन के अलावा संजय दत्त और शरद केलकर भी दमदार किरदारों में नजर आते हैं. ट्रेलर मे सोनाक्षी सिन्हा छोटी भूमिका में हैं. उनके अलावा नोरा फतेही भी अलग तरह के किरादर निभाती दिखेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details