हैदराबाद :आयुष्मान खुराना मशहूर सिंगर किशोर कुमार के प्रसंशक है. ऐसे में एक्टर आयुष्यमान खुराना ने किशोर कुमार के जन्मदिन पर उनके गाने को गाकर वीडियो शेयर किया. इस दौरान एक्टर ने साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म याराना के गाने 'चुप कर मेने मन को' गाने को गाते हुए दिखाई दिए. फिल्म अमिताभ बच्चन और नीतू कपूर द्वारा फिल्माया गया था. जिसे राजेश रोशन द्वारा संगीत दिया गया था.
आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर अपना एक बेहतरीन वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो अपने फेवरेट सिंगर किशोर कुमार का गाना गा रहे हैं. दरअसल, आज किशोर दा का जन्मदिन है, और इस खास मौके पर एक्टर ने उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्टर के साथ उनके पियानो ट्रेनर भी नजर आ रहे हैं, इन्होंने ही आयुष्मान को फिल्म अंधाधुन में पियानो बजाने की ट्रेनिंग दी थी. इस वीडियो में भी देखा जा सकता है कि, एक्टर आयुष्मान खुराना फिल्म 'याराना' में किशोर कुमार द्वारा गाए हुए गाने "छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा" को अपने तरीके से गा रहे हैं, वहीं उनके ट्रेनर उन्हें पियानो के जरिए म्यूजिक दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही आयुष्मान खुराना ने कैप्शन में भी किशोर दा को मिस करते हुए उनके फैंस को किशोर कुमार के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
उन्होंने कैप्शन में लिखा है- जब आप पूरी रात नहीं सोते हैं और फिर सुबह जल्दी उठकर इसे रिकॉर्ड करते हैं, और आपको नींद नहीं आती क्योंकि ये किशोर दा का जन्मदिन है. और मैं उनके राज्य के में हूं! भोपाल से मुझे ढेर सारा प्यार मिल रहा है. उनका (किशोर दा) का जन्मस्थान खंडवा यहां से महज दो घंटे की दूरी पर है, और हां कृपया मेरे संगीतकार और दोस्त @Akshayvarma04 का स्वागत करें, जिन्होंने मुझे अंधाधुन में पियानो बजाना सिखाया था, और अब वही मुझे 'डॉक्टर जी' में मेरी बोली पर प्रशिक्षण दे रहे हैं! अभी के लिए 'तू जो कहे जीवन भर तेरे लिए मैं गाऊं' एक ऐसे कलाकार का गीत जो अमर है. वही, गाने को गाते हुए अंतिम में एक्टर किशोर कुमार के मोह मोह के धागे गाने की तरफ मुड़ जाते है, जो उनकी फिल्म दम लगा के हईशा का एक गाना है.