हैदराबाद: फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीर में आलिया और रणबीर एक साथ बैठे हैं. पहली तस्वीर में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी नजर आ रहे हैं. ये तीनों लोग आपस में चर्चा कर रहे हैं. दूसरी फोटो में फिल्म निर्देशक और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म के किरदार में बातचीत कर रहे हैं. तीसरे फोटो में अयान और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन दिखाई दे रहे हैं.
फिल्म निर्माता ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा- फ्लैश ऑफ टाइम 2, बाहर निकलने पर वक्त सही लगता है. अयान मुखर्जी द्वारा शेयर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र के जरिए आलिया और रणबीर साथ में पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं. इस फिल्म रणबीर और आलिया लीड किरदार निभा रहे हैं. दोनों के अलावा फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, साउथ के सुपरस्टार नागर्जुन अक्किनेनी, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय मुख्य विलेन की भूमिका में नजर आने वाली हैं.