हैदराबाद: क्रूज ड्रग मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बेल मिल गई है. आज आर्यन खान आर्थर रोड जेल से रिहा होंगे. आर्थर रोड जेल के अधिकारी आर्डर मिलने के बाद वे आर्यन की रिहाई की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं. वही, दूसरी तरफ ट्विटर पर #AryanBailTruth और #AryanBailTruth, #Mannat ट्रेंड कर रहा है.
बता दें, आर्यन की रिहाई की खबर सुनकर शाहरुख खान के घर मन्नत में जश्न का माहौल है. और हो भी क्यों न, इतनी जद्दोजहद के बाद आर्यन आज अपने घर वापस आएंगे. ऐसे में अभिनेता के फैंस लगातार सोशल मीडिया पर आर्यन के जमानत को लेकर काफी खुश हैं.
वहीं, आर्यन को जमानत मिलने पर बॉलीवुड सितारे करण जौहर, संजय कपूर, महीप कपूर और मलाइका अरोड़ा ने आर्यन की फोटो शेयर कर अभिनेता का सपोर्ट किया है. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के साथ पुरानी तस्वीर साझा की थी और दिल वाला इमोजी बनाया था. शाहरुख और करण की दोस्ती जगजाहिर है. दोनों ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है.