दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मन्नत' के बाहर आर्यन की रिहाई के लिए पंडित पढ़ रहे थे हनुमान चालीसा - आर्यन की रिहाई

शाहरुख खान के बेटे आर्यन को आज ड्रग्स केस मामले में जेल से रिहा हो गए. इसके बाद आर्यन अपने पिता के शाहरुख खान के साथ मन्नत रवाना हो गए. वहीं, मन्नत के बाहर अभिनेता के फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया.

पंडित कर रहे थे हनुमान चालीसा
पंडित कर रहे थे हनुमान चालीसा

By

Published : Oct 30, 2021, 2:16 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 2:34 PM IST

हैदराबाद: शाहरुख खान के बेटे आर्यन जेल से रिहा होकर मन्नत पहुंच चुके हैं. आर्यन की एक झलक देखने के लिए उनके फैंस की भीड़ सुबह से ही लगनी शुरू हो गई थी. बता दें, उनके बंगले के बाहर लोगों का हुजूम उमड़ा था. मुंबई क्रूज ड्रग्‍स मामले में जमानत मिलने के बाद शाहरुख के फैंस आर्यन खान के घर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

मन्नत के बाहर ने पढ़ी हनुमान चालीसा

वहीं, मन्नत के बाहर एक साधु बैठकर हनुमान चालीसा का जाप करते नजर आए. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आर्यन के आने से पहले एक पड़ित को शाहरुख और आर्यन खान के लिए दुआ करते देखा गया.

आर्यन की रिहाई के लिए पंडित पढ़ रहे थे हनुमान चालीसा.

वीडियो में मन्नत के गेट के बाहर आर्थर रोड जेल से लौटने पर आर्यन और शाहरुख का स्वागत करने के लिए फैंस के बीच में पंडित फर्श पर बैठकर शाहरुख और गौरी के बेटे की आने की दुआ करते नजर आ रहे हैं.

मन्नत के बाहर 'पीपली' बजाते वीडियो वायरल

वहीं, दूसरी तरफ मन्‍नत के बाहर पीपली बजाता एक शख्स नजर आया. लोगों ने ढोल नगाड़े बजाकर आर्यन की रिहाई का जश्‍न मनाया. इनमें से कई लोगों के लिए आर्यन का जेल से घर लौटना बेहद खुशी का लम्‍हा था. शाहरुख खान के प्रशंसक विभिन्‍न इलाकों से यहां पर पहुंचे थे.

फोटो- सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें:आर्यन खान की रिहाई से शाहरुख को मिला नायाब तोहफा

आर्यन खान को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब उनकी मुंबई की आर्थर रोड जेल से रिहाई हुई है. कोर्ट ने गुरुवार को ही आर्यन खान सहित तीन आरोपियों को जमानत दे दी थी. जिसके बाद शुक्रवार को आर्यन खान के रिलीज के ऑर्डर देर से पहुंचने के कारण उनकी जेल से रिहाई नहीं हो सकी थी. हालांकि आज उन्‍हें रिहा किया गया है.

ये भी पढ़ें:जेल से रिहा होने के बाद पापा शाहरुख संग 'मन्नत' पहुंचे आर्यन, हुआ जोरदार स्वागत

Last Updated : Oct 30, 2021, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details