हैदराबाद: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 2 अक्टूबर को मुंबई में एक क्रूज पर चली रही रेव पार्टी में छापेमारी की. इस दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित कई लोगों हिरासत में लिया गया. एनसीबी ने रविवार को आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को गिरफ्तार कर मेडिकल कराया गया. वहीं, शाम को सात बजे तीन को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने तीनों आरोपियों को एक दिन की NCB की कस्टडी में भेज दिया है.
आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमु धामेचा की कोर्ट में पीछे के दरवाजे से एंट्री करवाई गई. इस दौरान आर्यन खान काफी डरे हुए थे. कोर्ट में सुनवाई के दौरान तीनों आरोपियों के वकील ने कोर्ट से आरोपियों से मिलने की अनुमति मांगी. इस पर कोर्ट ने उन्हें अनुमित दे दी.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान एनसीबी के वकील ने कहा है कि आर्यन खान पर सिर्फ ड्रग्स सेवन का आरोप है. एनसीबी ने कोर्ट से आरोपियों की 5 अक्टूबर तक की रिमांड मांगी है. एनसीबी ने कहा है कि अभी जांच जारी है और इसमें और पूछताछ करनी होगी.
एनसीबी कल दोबारा कोर्ट में आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को पेश करेंगी. इस दौरान एनसीबी कोर्ट से न्यायिक हिरासत को बढ़ाने की मांग करेंगी. वही, एनसीबी ने ड्रग्स मामले में पांच अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें नूपुर सतीजा, इश्मीत सिंह चड्ढा, मोहक जायसवाल, गोमित चोपड़ा और विक्रांत छोकर शामिल है. एनसीबी कल इन आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश करेगी.
बता दें कि एनसीबी ने शनिवार रात मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर हो रही ड्रग्स पार्टी पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया है. एनसीबी की टीम क्रूज पर यात्री बनकर ताक लगाए बैठी थी. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अब इस मामले में एनसीबी ने आठ लोगों को पूछताछ के लिए ले जाया गया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.
एनसीबी ने मामले में बयान जारी कर बताया है कि बीते 2 अक्टूबर को मुंबई के कॉर्डेलिया क्रूज पर टीम ने छापा मारा और शिप पर मौजूद सभी लोगों की तलाशी ली गई. तलाशी में एनीसीबी को भारी मात्रा में ड्रग्स हाथ लगी है, जिसमें कोकिन, एमडी, एमडीएमए, और चरस शामिल है. एनसीबी में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है 1. मुनमुन धमेचा 2. नुपुर सारिका 3. इस्मित सिंह 4. मोहक जायसवाल 5. विक्रांत छोकर 6. गोमित चोपड़ा 7. आर्यन खान 8. अरबाज मर्चेंट .