मुंबई : ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेता अरमान कोहली (Armaan Kohli) को मुंबई की एक अदालत ने 1 सितंबर तक के लिए एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है. एनसीबी ने अब इस मामले में पांच जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है और दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.छापेमारी के दौरान एनसीबी ने ड्रग्स भी बरामद किया है. वही, इससे पहले खबरें आ रही थीं कि अरमान कोहली मामले में विदेशी कनेक्शन भी जुड़ा हुआ है.
रमान कोहली के साथ ड्रग पेडलर अजय सिंह उर्फ मामू भी एनसीबी के शिकंजे में हैं. एनसीबी ने बताया था कि अजय सिंह के तार विदेशी ड्रग सिंडिकेट और प्रोस्टिट्यूशन रैकेट से जुड़े हुए हैं. जांच टीम को कुछ व्हाट्सएप चैट मिले हैं जिससे पता चला है कि अजय सिंह कोलंबिया और पेरू के लोगों के संपर्क में था जहां से उसकी सप्लाई आती थी.
अरमान कोहली का विवादों से पुराना नाता रहा है. अरमान को आबकारी विभाग ने साल 2018 में 41 बोतल स्कॉच व्हिस्की रखने के आरोप में धरा था. बता दें, कानूनी नियम के मुताबिक 12 बोतल रखने की इजाजत है, लेकिन अरमान के पास से बरामद हुईं 41 बोतलों ने उनकी मुश्किलें बढ़ी दी थी. इन 41 बोतलों में विदेशी ब्रांड भी शामिल थे.बात करें एक्टर के फिल्मी करियर की तो वह ज्यादा खास नहीं रहा है. अरमान के पिता मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार कोहली हैं.
बावजूद इसके वह ज्यादा कमाल नहीं कर सके. अरमान अधिकतर फिल्मों में साइड रोल में ही दिखे. इसी के साथ वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट करने के चलते गिरफ्तार भी हुए थे.वहीं, अरमान ने सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो 'बिग बॉस 7' (2013) में बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया था. इस दौरान वह एक्ट्रेस काजोल की छोटी बहन तनीषा संग चर्चा में आए थे.