दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

11 साल छोटे बॉयफ्रेंड का हाथ पकड़ डेट पर निकलीं मलाइका अरोड़ा

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा जब भी बाहर निकलते हैं, उनके वीडियो वायरल हो जाते हैं. हाल ही में दोनों को रेस्तरां के बाहर स्पॉट किया गया. जब इस जोड़े से तस्वीर खिंचवाने के लिए रुकने के लिए कहा तो जल्दी-जल्दी दोनों कार में बैठकर चले गए.

निकली मलाइका अरोड़ा
निकली मलाइका अरोड़ा

By

Published : Sep 18, 2021, 11:47 AM IST

Updated : Sep 18, 2021, 12:31 PM IST

हैदराबाद: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का प्यार अब जगजाहिर है. दोनों ने पब्लिकली अपने प्यार का इजहार कर दिया है, जिसके बाद अक्सर दोनों को साथ देखा जाता है. हाल ही में अर्जुन कपूर अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ डिनर डेट पर गए थे, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इन तस्वीरों में मलाइका और अर्जुन के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है और दोनों की ये रोमांटिक तस्वीरें आग की तरह वायरल हो रही हैं.

फोटो- सोशल मीडिया

वायरल हो रही तस्वीरों को इंस्टेंट बॉलीवुड नाम के पेज से शेयर किया गया है. फोटोज में दोनों एक-दूसरे का ख्याल रखते हुए नजर आ रहे हैं. जहां मलाइका व्हाइट शर्ट और डेनिम केपरी में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. वहीं अर्जुन कपूर ब्लैक टी-शर्ट, ब्लैक जींस और ब्लैक शूज में बहुत हैंडसम नजर आ रहे हैं. फोटो में दोनों को एक-दूसरे का हाथ पकड़कर चलते हुए भी देखा जा सकता है. मलाइका-अर्जुन की इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए हैं.

एक सोशल मीडिया यूजर ने दोनों की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए ‘लव बर्ड्स' लिखा है. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘प्यार चढ़ा परवान'. एक और यूजर ने लिखा है, ‘मुझे यकीन हो गया कि प्यार अंधा होता है'. बता दें, मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से तलाक लेने के कुछ समय बाद ही अर्जुन कपूर को डेट करना शुरू कर दिया था. सोशल मीडिया पर यूजर्स आए दिन दोनों की उम्र के बीच फासले को लेकर मजाक बनाते रहते हैं.

ये भी पढ़ें :हसीन वादियों के बीच योग करती नजर आईं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती

बता दें कि हाल ही में अर्जुन कपूर की फिल्म 'भू​त पुलिस' रिलीज हुई है. इस फिल्म में अर्जुन के अलावा यामी गौतम, जावेद जाफ़री, जैक्लीन फर्नांडिस, राजपाल यादव, सैफ अली खान मुख्य किरदार में हैं. वहीं अब वह 'एक विलन 2' की शूटिंग में बिजी हैं.

Last Updated : Sep 18, 2021, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details