हैदराबाद :अनुष्का शर्मा उन ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्हें देखकर कई लड़कियां इंस्पायर होती हैं। अपने दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाने वाली ये अदाकारा न सिर्फ ऐक्टिंग फील्ड बल्कि प्रॉडक्शन से लेकर फैशन की दुनिया में भी ऐक्टिव बनी हुई है. काम के लिए उनका पैशन न तो विराट कोहली से शादी के बाद कम हुआ और ना ही बेटी के जन्म के बाद,
अनुष्का शर्मा की 'चूड़ा सेरेमनी' यही वजह है कि लाइफ में पत्नी और मां का टाइटल मिलने के बावजूद अनुष्का वर्क फ्रंट पर लगातार ऐक्टिव बनी हुई हैं, जो खासतौर से महिलाओं के लिए इंस्पायरिंग है. हाल ही में अनुष्का की 'चूड़ा सेरेमनी' की एक खास तस्वीर सामने आई है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
तस्वीर में अनुष्का के बड़े भाई कर्णेश शर्मा नजर रहे हैं. कर्णेश को पुजारी के निर्देशों का पालन करते हुए देखा जा सकता है. वहीं, अनुष्का को पीले रंग का सूट और उसके ऊपर लाल चुन्नी पहने देखा जा सकता है. इस दौरान अनुष्का की आंखें नम दिखीं. उन्होंने भी कुछ ऐसा ही अनुभव किया जो हर दुल्हन अपनी शादी के दौरान करती है.
ये भी पढ़ें :बुलंद हौसले से KBC में करोड़पति बनी हिमानी, बोली दिव्यांगों का बनूंगी सहारा
अनुष्का शर्मा इन दिनों अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में अनुष्का और विराट ने अपनी बेटी के छह महीने की हो जाने का सादगी से जश्न मनाया था. अनुष्का ने कुछ प्यारी तस्वीरों को साझा कर लिखा था कि 'उसकी एक हंसी हमारी पूरी दुनिया बदल सकती है, मुझे उम्मीद है कि हम दोनों उस प्यार पर खरे उतर सकते हैं, जितने प्यार से तुम हमें देखती हो, नन्ही परी। हम तीनों को 6 महीने मुबारक