मुंबई:सलमान खान और आयुष शर्मा-स्टारर 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फिल्म के लिए उत्साह का एक कारण इसका साउंडट्रैक भी है. फिल्म का 'विघ्नहर्ता' और 'भाई का जन्मदिन' गाना पहले ही धमाल मचा चुका है. फिल्म के निमार्ताओं ने अब तीसरा गाना 'होने लगा' जारी किया है.
यह एक रोमांटिक गाना है. आयुष शर्मा और महिमा मकवाना की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को लुभा रही है. गाने को जुबिन नौटियाल ने गाया है. 'होने लगा' का संगीत रवि बसरूर ने दिया है. जिसके बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं और कोरियोग्राफी शबीना खान और उमेश जाधव ने की है. 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित, सलमान खान द्वारा निर्मित और सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है.
बता दें कि फिल्म अंतिम से महिमा बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. इससे पहले महिमा ने साल 2017 में वेंकटपुरम फिल्म से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. सलमान खान की फिल्म अंतिम 26 नवंबर को रिलीज होने वाली है.